{"_id":"6908fb51a8b37ffb520adda8","slug":"fire-stations-will-be-built-in-19-blocks-land-will-be-reserved-sitapur-news-c-102-1-slko1037-143483-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: 19 ब्लॉकोंं में बनेंगे फायर स्टेशन, आरक्षित होगी जमीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sitapur News: 19 ब्लॉकोंं में बनेंगे फायर स्टेशन, आरक्षित होगी जमीन
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर             
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 12:28 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                सीतापुर। जिले को जल्द 19 नए फायर स्टेशनों की सौगात मिलेगी। यह सभी फायर स्टेशन 19 ब्लॉकों में प्रस्तावित है। एडीएम नीतीश कुमार सिंह ने सभी उपजिलाधिकारियों को फायर स्टेशनों के लिए जमीन चिन्हित करने के लिए पत्र लिखा है। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
एडीएम नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि यह फायर स्टेशन एलिया, बेहटा, बिसवां, गोंदलामऊ, हरगांव, कसमंडा, खैराबाद, लहरपुर, मछरेहटा, महमूदाबाद, महोली, मिश्रिख, पहला, परसेंडी, पिसावां, रामपुर मथुरा, सकरन, सिधौली और रेउसा में बनना प्रस्तावित हैं। प्रत्येक फायर स्टेशन के लिए 4184 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता होगी। यह सभी अग्निशमन केंद्र श्रेणी सी के होंगे। यह केंद्र तहसील स्तर पर संचालित फायर स्टेशन से करीब 10 से 15 किलोमीटर दूर ब्लाॅक स्तर पर स्थापित होंगे।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
जमीन मिलते ही शुरू होगा काम
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष सिंह ने बताया कि विभिन्न तहसीलों के राजस्व कर्मियों के साथ पिसावां, सांडा, रामपुर मथुरा व अन्य स्थानों पर कुछ भूखंड देखे गए हैं। भौगोलिक दृष्टिकोण से अध्धिक उपयुक्त भूखंड को ही चिन्हित किया जाएगा। जल्द उपयुक्त भूखंडों का चयन कर तहसील प्रशासन अग्निशमन विभाग को सौंपेगा। इसके बाद फायर स्टेशन बनाने की कवायद तेजी पकड़ेगी।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                एडीएम नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि यह फायर स्टेशन एलिया, बेहटा, बिसवां, गोंदलामऊ, हरगांव, कसमंडा, खैराबाद, लहरपुर, मछरेहटा, महमूदाबाद, महोली, मिश्रिख, पहला, परसेंडी, पिसावां, रामपुर मथुरा, सकरन, सिधौली और रेउसा में बनना प्रस्तावित हैं। प्रत्येक फायर स्टेशन के लिए 4184 वर्ग मीटर भूमि की आवश्यकता होगी। यह सभी अग्निशमन केंद्र श्रेणी सी के होंगे। यह केंद्र तहसील स्तर पर संचालित फायर स्टेशन से करीब 10 से 15 किलोमीटर दूर ब्लाॅक स्तर पर स्थापित होंगे।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            जमीन मिलते ही शुरू होगा काम
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुभाष सिंह ने बताया कि विभिन्न तहसीलों के राजस्व कर्मियों के साथ पिसावां, सांडा, रामपुर मथुरा व अन्य स्थानों पर कुछ भूखंड देखे गए हैं। भौगोलिक दृष्टिकोण से अध्धिक उपयुक्त भूखंड को ही चिन्हित किया जाएगा। जल्द उपयुक्त भूखंडों का चयन कर तहसील प्रशासन अग्निशमन विभाग को सौंपेगा। इसके बाद फायर स्टेशन बनाने की कवायद तेजी पकड़ेगी।