{"_id":"6908fa3ddfefce399d08f196","slug":"murder-case-registered-in-case-of-death-of-elderly-woman-sitapur-news-c-102-1-slko1055-143510-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: वृद्ध महिला की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sitapur News: वृद्ध महिला की मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर             
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 12:23 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                सीतापुर। शहर कोतवाली में रविवार रात हुई वृद्ध महिला की मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार शाम हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। जेल रोड़ पीली कोठी निवासी रुचि अग्रवाल के अनुसार उनका पुश्तैनी मकान है। जिसमें कोर्ट की तरफ से मकान का हिस्सा पूर्व में ही तय कर दिया गया था। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
कोर्ट के आदेशों का पालन न करते हुए रविवार को गौरव अग्रवाल उनकी पत्नी मेधा दो अज्ञात लोगों के साथ उनके हिस्से में गलत तरीके से दीवार खड़ी कर रहे थे। तभी पीड़िता की सास दुर्गा देवी (63) ने उसका विरोध किया। इसी बीच आरोपियों ने दुर्गा देवी पर ईंट से हमला कर दिया। पीड़िता ने अपनी सास को बचाकर पुलिस को जानकारी दी। गंभीर हालत में उनकी सास को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सीओ सिटी विनायक गोपाल भोसले ने बताया कि सोमवार को चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। शरीर के कुछ अंगों पर चोट पाई गई हैं। हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी गौरव को हिरासत में ले लिया गया है।
                                
                
                
                                
                
                                                                
                                                
                                                                                         
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                कोर्ट के आदेशों का पालन न करते हुए रविवार को गौरव अग्रवाल उनकी पत्नी मेधा दो अज्ञात लोगों के साथ उनके हिस्से में गलत तरीके से दीवार खड़ी कर रहे थे। तभी पीड़िता की सास दुर्गा देवी (63) ने उसका विरोध किया। इसी बीच आरोपियों ने दुर्गा देवी पर ईंट से हमला कर दिया। पीड़िता ने अपनी सास को बचाकर पुलिस को जानकारी दी। गंभीर हालत में उनकी सास को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सीओ सिटी विनायक गोपाल भोसले ने बताया कि सोमवार को चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। शरीर के कुछ अंगों पर चोट पाई गई हैं। हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी गौरव को हिरासत में ले लिया गया है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन