{"_id":"6908fb021f6e6e555408004a","slug":"the-cold-is-increasing-due-to-the-gusts-of-westerly-wind-sitapur-news-c-102-1-stp1002-143482-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: पछुआ हवा के झोंकों से बढ़ रही ठंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sitapur News: पछुआ हवा के झोंकों से बढ़ रही ठंड
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर             
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 12:27 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                सीतापुर। मौसम का मिजाज सर्द होता जा रहा है। सुबह-शाम ठंड का अहसास लगातार बढ़ रहा है। दिन में धूप की तपिश भी कम हुई है। सोमवार को तेज पछुआ हवाओं के झोकों ने दिन भर लोगों को ठंड का अहसास कराते हुए परेशान किया। इससे न्यूनतम पारा एक डिग्री और लुढ़क गया। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहाड़ों से आने वाली पछुआ हवा के कारण पारे में और गिरावट का अनुमान जताया गया है। आने वाले दिनों में ठंड का प्रभाव भी बढ़ेगा। सुबह-शाम चलने वाली सर्द हवाएं अब ठिठुरन बढ़ाने लगी है। दिन में धूप की तपिश भी कम हुई है। सोमवार की सुबह हल्की धुंध नजर आई। सर्द हवा ने सिहरन का अहसास कराया तो लोग गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकले। हांलाकि, धूप निकलने से मौसम सामान्य हो गया। इस दौरान 14 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली पछुवा हवा ने लोगों को जरूर परेशान किया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हवा में नमी बढ़ने से न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने व सर्दी बढ़ने की संभावना व्यक्त की है। (संवाद)    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
हृदय व सांस के रोगी बरतें सावधानी
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पारा दिन में सामान्य है, लेकिन सुबह और शाम की ठंड नुकसान कर सकती है। जिला अस्पताल के डॉ. गौरव मिश्र के मुताबिक हृदय व सांस के रोगियों को हल्के गर्म कपड़े पहनना शुरू कर देना चाहिए। ठंडी चीजों का सेवन बिल्कुल न करें। बदलते मौसम में जरा सी बेपरवाही बीमार बना सकती है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पहाड़ों से आने वाली पछुआ हवा के कारण पारे में और गिरावट का अनुमान जताया गया है। आने वाले दिनों में ठंड का प्रभाव भी बढ़ेगा। सुबह-शाम चलने वाली सर्द हवाएं अब ठिठुरन बढ़ाने लगी है। दिन में धूप की तपिश भी कम हुई है। सोमवार की सुबह हल्की धुंध नजर आई। सर्द हवा ने सिहरन का अहसास कराया तो लोग गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकले। हांलाकि, धूप निकलने से मौसम सामान्य हो गया। इस दौरान 14 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली पछुवा हवा ने लोगों को जरूर परेशान किया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हवा में नमी बढ़ने से न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने व सर्दी बढ़ने की संभावना व्यक्त की है। (संवाद)
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            हृदय व सांस के रोगी बरतें सावधानी
पारा दिन में सामान्य है, लेकिन सुबह और शाम की ठंड नुकसान कर सकती है। जिला अस्पताल के डॉ. गौरव मिश्र के मुताबिक हृदय व सांस के रोगियों को हल्के गर्म कपड़े पहनना शुरू कर देना चाहिए। ठंडी चीजों का सेवन बिल्कुल न करें। बदलते मौसम में जरा सी बेपरवाही बीमार बना सकती है।