{"_id":"68c314bd4ba1a8471d0a4ff6","slug":"the-dog-bit-15-people-in-the-village-sitapur-news-c-102-1-stp1003-140106-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: कुत्ते ने गांव के 15 लोगों को काटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: कुत्ते ने गांव के 15 लोगों को काटा
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Thu, 11 Sep 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पिसावां (सीतापुर)। एक कुत्ते ने गांव के 15 से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया। कुत्ते ने कई मवेशियों को भी काटा है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार रात अनिल सिंह की गाय पर कुत्ते ने हमला बोला। गाय के मुंह पर गहरे घाव कर दिए।
अनिल सिंह ने बताया, इससे पहले वह कुछ समझ पाते कुत्ता भाग गया। इसके बाद इसी कुत्ते ने पड़ोस के राजेंद्र और भूरे की भैंसों को काट लिया। मवेशियों को पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया। पशुओं पर हमले के बाद कुत्ते ने गांव के कृष्णा, परमेंद्र सिंह, मीना सहित 15 से अधिक लोगों को काटकर लहूलुहान कर दिया।
बृहस्पतिवार को सभी घायलों ने सीएचसी पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। बृहस्पतिवार को एकजजुट हुए ग्रामीणों ने कुत्ते को पकड़ने के लिए काफी खोजबीन की, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका।

Trending Videos
अनिल सिंह ने बताया, इससे पहले वह कुछ समझ पाते कुत्ता भाग गया। इसके बाद इसी कुत्ते ने पड़ोस के राजेंद्र और भूरे की भैंसों को काट लिया। मवेशियों को पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया। पशुओं पर हमले के बाद कुत्ते ने गांव के कृष्णा, परमेंद्र सिंह, मीना सहित 15 से अधिक लोगों को काटकर लहूलुहान कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को सभी घायलों ने सीएचसी पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। बृहस्पतिवार को एकजजुट हुए ग्रामीणों ने कुत्ते को पकड़ने के लिए काफी खोजबीन की, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका।