कमलापुर/सीतापुर। ब्लॉक कसमंडा के प्राथमिक विद्यालय बहरीमऊ में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा शुरू हो गया, जब प्रधानाध्यापिका ने कोविड वैक्सीनेशन रोक दिया। प्रधानाध्यापिका का तर्क था कि स्कूल के बच्चे छोटे हैं। गहमागहमी से वह परेशान होंगे। भीड़ से कोरोना का खतरा भी बना रहेगा। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में स्कूल में टीकाकरण करवाया गया।
वीडियो में स्कूल के अंदर वैक्सीनेशन पर प्रधानाध्यापिका गुस्से से स्वास्थ्य कर्मियों पर बिफरती नजर आ रही हैं। प्रधानाध्यापिका की नाराजगी के बाद आशा बहू सुशीला देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदवती और वैक्सीनेशन टीम के अभय सिंह, प्रज्ज्वल सिंह ने वैक्सीनेशन बंद करते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना दी।
कसमंडा सीएचसी प्रभारी डॉ. अरविंद बाजपेई ने बताया कि प्रधानाध्यापिका द्वारा पहले मना किया गया था, फिर बातचीत के बाद वह मान गईं और विद्यालय में टीकाकरण किया गया। वहीं कसमंडा एबीएसए शाहीन द्वारा कॉल रिसीव नहीं किए जाने से उनका पक्ष नहीं मिल सका।