{"_id":"68c46161121d6d6d9509309f","slug":"there-is-a-shortage-of-sweepers-in-three-blocks-of-ganjar-sitapur-news-c-102-1-slko1052-140172-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: गांजर के तीन ब्लाॅकों में सफाईकर्मियों की कमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: गांजर के तीन ब्लाॅकों में सफाईकर्मियों की कमी
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Fri, 12 Sep 2025 11:37 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सीतापुर। जिले के सभी राजस्व गांवों को साफ-सुथरा रखने के लिए सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई थी। इसके बाद सफाईकर्मियों के तबादले से असमानता के कारण गांजर क्षेत्र के तीन ब्लॉकों में सफाईकर्मियों की संख्या कम हो गई है। इससे वहां की सफाई व्यवस्था खराब है।
रामपुर मथुरा ब्लॉक के सर्वाधिक 36 राजस्व गांवों में सफाईकर्मी नहीं तैनात हैं। यहां के तमाम राजस्व गांव बाढ़ प्रभावित रहते हैं। इसी तरह रेउसा ब्लॉक के कई राजस्व गांवों में सफाई कर्मी नहीं हैं।
रामपुर मथुरा ब्लॉक में 79 ग्राम पंचायतें और 105 राजस्व गांव हैं। प्रत्येक राजस्व गांव में एक सफाई कर्मी की तैनाती होनी चाहिए। पंचायत राज विभाग की ओर से जिले के सभी राजस्व गांवों में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई थी। इसके बाद विभाग की मिलीभगत से गांजरी क्षेत्र के दूरस्थ राजस्व गांवों में तैनात सफाईकर्मियों ने अपने मनचाहे ब्लॉक के राजस्व गांवों में तैनाती करा ली है। इसका उदाहरण रामपुर मथुरा ब्लॉक है। यह ब्लॉक बाढ़ प्रभावित है। इसके बाद भी यहां के 36 राजस्व गांवों में सफाईकर्मी नहीं हैं। इन्हें रिक्त बताया जा रहा है। ब्लॉक के एडीओ पंचायत वीरसेन ने इसकी पुष्टि की है। बाढ़ प्रभावित रेउसा ब्लॉक में भी कई राजस्व गांवों में सफाईकर्मी नहीं हैं।

Trending Videos
रामपुर मथुरा ब्लॉक के सर्वाधिक 36 राजस्व गांवों में सफाईकर्मी नहीं तैनात हैं। यहां के तमाम राजस्व गांव बाढ़ प्रभावित रहते हैं। इसी तरह रेउसा ब्लॉक के कई राजस्व गांवों में सफाई कर्मी नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर मथुरा ब्लॉक में 79 ग्राम पंचायतें और 105 राजस्व गांव हैं। प्रत्येक राजस्व गांव में एक सफाई कर्मी की तैनाती होनी चाहिए। पंचायत राज विभाग की ओर से जिले के सभी राजस्व गांवों में सफाईकर्मियों की नियुक्ति की गई थी। इसके बाद विभाग की मिलीभगत से गांजरी क्षेत्र के दूरस्थ राजस्व गांवों में तैनात सफाईकर्मियों ने अपने मनचाहे ब्लॉक के राजस्व गांवों में तैनाती करा ली है। इसका उदाहरण रामपुर मथुरा ब्लॉक है। यह ब्लॉक बाढ़ प्रभावित है। इसके बाद भी यहां के 36 राजस्व गांवों में सफाईकर्मी नहीं हैं। इन्हें रिक्त बताया जा रहा है। ब्लॉक के एडीओ पंचायत वीरसेन ने इसकी पुष्टि की है। बाढ़ प्रभावित रेउसा ब्लॉक में भी कई राजस्व गांवों में सफाईकर्मी नहीं हैं।