{"_id":"69446863508890d21e007114","slug":"urea-allocated-to-70-committees-sitapur-news-c-102-1-slko1052-146494-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: 70 समितियों को आवंटित की गई यूरिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: 70 समितियों को आवंटित की गई यूरिया
विज्ञापन
विज्ञापन
सीतापुर। 1800 मीट्रिक टन इफको यूरिया सभी तहसील क्षेत्रों की 70 समितियों को आवंटित की गई है। एडीएम नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि समितियों को खाद आवंटित होने से किसानों को स्थानीय स्तर पर खाद मिल सकेगी।
सदर तहसील की 11 समितियों को 360 मीट्रिक टन इफको यूरिया आवंटित की गई है। इसी तरह बिसवां की 15 समितियों को 337.50 मीट्रिक टन, महमूदाबाद की 10 समितियों को 247.50 मीट्रिक टन, लहरपुर की आठ समितियों को 180 मीट्रिक टन, मिश्रिख की नौ समितियों को 247.50 मीट्रिक टन और महोली तहसील की 10 समितियों को 47.50 मीट्रिक टन यूरिया एडीएम ने आवंटित की है।
साथ ही विपणन समिति, डीसीडीएफ, यूपीएसएस केंद्र, क्रय विक्रय समिति, केंद्रीय उपभोक्ता, आईएफएफडीसी, इफको केंद्र और एग्री जंक्शन को 1368.54 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित की गई है। जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि एडीएम ने इसकी सूची संबंधित जिम्मेदारों को भेजी है।
Trending Videos
सदर तहसील की 11 समितियों को 360 मीट्रिक टन इफको यूरिया आवंटित की गई है। इसी तरह बिसवां की 15 समितियों को 337.50 मीट्रिक टन, महमूदाबाद की 10 समितियों को 247.50 मीट्रिक टन, लहरपुर की आठ समितियों को 180 मीट्रिक टन, मिश्रिख की नौ समितियों को 247.50 मीट्रिक टन और महोली तहसील की 10 समितियों को 47.50 मीट्रिक टन यूरिया एडीएम ने आवंटित की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही विपणन समिति, डीसीडीएफ, यूपीएसएस केंद्र, क्रय विक्रय समिति, केंद्रीय उपभोक्ता, आईएफएफडीसी, इफको केंद्र और एग्री जंक्शन को 1368.54 मीट्रिक टन यूरिया आवंटित की गई है। जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि एडीएम ने इसकी सूची संबंधित जिम्मेदारों को भेजी है।
