{"_id":"68c313fdc4929071110d1a4a","slug":"wires-hanging-with-the-help-of-bamboo-poles-are-increasing-the-risk-sitapur-news-c-102-1-stp1002-140108-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: बांस-बल्लियों के सहारे लटके तार बढ़ा रहे जोखिम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: बांस-बल्लियों के सहारे लटके तार बढ़ा रहे जोखिम
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Thu, 11 Sep 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन

बांस-बल्ली के सहारे घरों तक गए बिजली के तार।
विज्ञापन
खैराबाद (सीतापुर)। नगर के कुल्हन सरांय व अर्जुनपुर में बिजली के तारों का मकड़जाल बांस-बल्लियों के सहारे फैला है। यह हाल तब है जब खंभे लगाए जाने के बाद एक साल का समय बीत चुका है। बांस-बल्लियों पर तार बांधकर बिजली आपूर्ति किए जाने से हादसे का खतरा बना रहता है। अवर अभियंता से लेकर एसडीओ तक से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे लोगों में गहरी नाराजगी है।
नगर के वार्ड कुल्हन सरांय बाड़ी में लगभग दो हजार की आबादी है। इस वार्ड में बिजली की आपूर्ति के बांस-बल्लियों के सहारे की जा रही है। यही हाल अर्जुनपुर का है। बांस-बल्लियों में लिपटे बिजली के तारों के मकड़जाल से अर्जुनपुर की करीब 2500 आबादी हर समय दहशत में रहती है। मो. तौफीक व शिराज अहमद ने बताया कि बिजली के तार बांस-बल्लियों पर लपेटे हुए हैं, यह तार कहीं-कहीं काफी नीचे तक लटके हुए हैं। इनके आसपास से लोग आवागमन करते हैं। हर समय जान जोखिम में रहती है। किसी भी समय कोई बड़ा हादसा होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।
मो. आमिर व मंसूर आलम ने बताया कि कुल्हन सरांय में एक साल से खंभे भी लगे हैं। अर्जुनपुर में भी पांच खंभे विभाग ने लगाए हैं। यह खंभे महज शोपीस बने हुए हैं। कई बार जेई व एसडीओ से शिकायत के बाद भी तार बांस-बल्लियों से हटाकर खंभों पर नहीं बांधे गए हैं। मो. उमर, मो. इरफान, नबी अहमद, लल्लन, मो. असलम, बबलू आदि ने संभावित खतरे का हवाला देकर बांस-बल्लियों की जगह बिजली के तार खंभों में बंधवाए जाने की मांग की है। सभासद प्रतिनिधि सगीर अहमद कहते हैं कि लिखित शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जल्द लगाए जाएंगे खंभे
खंभे में तार लगाने के लिए अप्रूवल लेना पड़ेगा, इसके लिए जेई को निर्देश दिए हैं। थोड़ा समय लग सकता है। अप्रूवल मिलते ही तार खंभे में लगा दिए जाएंगे।
- अंकुर वर्मा, एसडीओ

Trending Videos
नगर के वार्ड कुल्हन सरांय बाड़ी में लगभग दो हजार की आबादी है। इस वार्ड में बिजली की आपूर्ति के बांस-बल्लियों के सहारे की जा रही है। यही हाल अर्जुनपुर का है। बांस-बल्लियों में लिपटे बिजली के तारों के मकड़जाल से अर्जुनपुर की करीब 2500 आबादी हर समय दहशत में रहती है। मो. तौफीक व शिराज अहमद ने बताया कि बिजली के तार बांस-बल्लियों पर लपेटे हुए हैं, यह तार कहीं-कहीं काफी नीचे तक लटके हुए हैं। इनके आसपास से लोग आवागमन करते हैं। हर समय जान जोखिम में रहती है। किसी भी समय कोई बड़ा हादसा होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मो. आमिर व मंसूर आलम ने बताया कि कुल्हन सरांय में एक साल से खंभे भी लगे हैं। अर्जुनपुर में भी पांच खंभे विभाग ने लगाए हैं। यह खंभे महज शोपीस बने हुए हैं। कई बार जेई व एसडीओ से शिकायत के बाद भी तार बांस-बल्लियों से हटाकर खंभों पर नहीं बांधे गए हैं। मो. उमर, मो. इरफान, नबी अहमद, लल्लन, मो. असलम, बबलू आदि ने संभावित खतरे का हवाला देकर बांस-बल्लियों की जगह बिजली के तार खंभों में बंधवाए जाने की मांग की है। सभासद प्रतिनिधि सगीर अहमद कहते हैं कि लिखित शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जल्द लगाए जाएंगे खंभे
खंभे में तार लगाने के लिए अप्रूवल लेना पड़ेगा, इसके लिए जेई को निर्देश दिए हैं। थोड़ा समय लग सकता है। अप्रूवल मिलते ही तार खंभे में लगा दिए जाएंगे।
- अंकुर वर्मा, एसडीओ