सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sitapur News ›   Wires hanging with the help of bamboo poles are increasing the risk

Sitapur News: बांस-बल्लियों के सहारे लटके तार बढ़ा रहे जोखिम

संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर Updated Thu, 11 Sep 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
Wires hanging with the help of bamboo poles are increasing the risk
बांस-बल्ली के सहारे घरों तक गए बिजली के तार।
विज्ञापन
खैराबाद (सीतापुर)। नगर के कुल्हन सरांय व अर्जुनपुर में बिजली के तारों का मकड़जाल बांस-बल्लियों के सहारे फैला है। यह हाल तब है जब खंभे लगाए जाने के बाद एक साल का समय बीत चुका है। बांस-बल्लियों पर तार बांधकर बिजली आपूर्ति किए जाने से हादसे का खतरा बना रहता है। अवर अभियंता से लेकर एसडीओ तक से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे लोगों में गहरी नाराजगी है।
loader
Trending Videos


नगर के वार्ड कुल्हन सरांय बाड़ी में लगभग दो हजार की आबादी है। इस वार्ड में बिजली की आपूर्ति के बांस-बल्लियों के सहारे की जा रही है। यही हाल अर्जुनपुर का है। बांस-बल्लियों में लिपटे बिजली के तारों के मकड़जाल से अर्जुनपुर की करीब 2500 आबादी हर समय दहशत में रहती है। मो. तौफीक व शिराज अहमद ने बताया कि बिजली के तार बांस-बल्लियों पर लपेटे हुए हैं, यह तार कहीं-कहीं काफी नीचे तक लटके हुए हैं। इनके आसपास से लोग आवागमन करते हैं। हर समय जान जोखिम में रहती है। किसी भी समय कोई बड़ा हादसा होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

मो. आमिर व मंसूर आलम ने बताया कि कुल्हन सरांय में एक साल से खंभे भी लगे हैं। अर्जुनपुर में भी पांच खंभे विभाग ने लगाए हैं। यह खंभे महज शोपीस बने हुए हैं। कई बार जेई व एसडीओ से शिकायत के बाद भी तार बांस-बल्लियों से हटाकर खंभों पर नहीं बांधे गए हैं। मो. उमर, मो. इरफान, नबी अहमद, लल्लन, मो. असलम, बबलू आदि ने संभावित खतरे का हवाला देकर बांस-बल्लियों की जगह बिजली के तार खंभों में बंधवाए जाने की मांग की है। सभासद प्रतिनिधि सगीर अहमद कहते हैं कि लिखित शिकायतों के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।


जल्द लगाए जाएंगे खंभे
खंभे में तार लगाने के लिए अप्रूवल लेना पड़ेगा, इसके लिए जेई को निर्देश दिए हैं। थोड़ा समय लग सकता है। अप्रूवल मिलते ही तार खंभे में लगा दिए जाएंगे।
- अंकुर वर्मा, एसडीओ
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed