{"_id":"68c87ae6b146e89c940c3d7b","slug":"after-the-death-of-the-woman-the-relatives-took-the-body-hanging-it-in-a-sari-sonbhadra-news-c-194-1-son1002-134418-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: बेबसी... महिला की मौत के बाद साड़ी में शव टांगकर ले गए परिजन, घरवालों ने लगाया ये आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: बेबसी... महिला की मौत के बाद साड़ी में शव टांगकर ले गए परिजन, घरवालों ने लगाया ये आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।
Published by: वाराणसी ब्यूरो
Updated Tue, 16 Sep 2025 10:23 AM IST
विज्ञापन
सार
Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में एक महिला खेत से घर आई तो अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी। घरवाले उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घरवाले उसे साड़ी में टांगकर वहां से ले गए।

महिला का शव साड़ी में टांग कर ले जाते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सोनभद्र जिले के कोतवाली क्षेत्र के कादल गांव में रविवार की रात महिला की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। खेत से घर लौटने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। परिजन अस्पताल ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। सीएचसी में मौत के बाद परिवार के लोग शव को साड़ी में टांगकर ले गए। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
ये है पूरा मामला
कादल गांव निवासी कृष्णा देवी (44) अपने खेत में काम कर रही थी। पति जिंदलाल के मुताबिक देर शाम वह घर आई और पानी पीकर आराम करने लगी। अचानक उसने उल्टी शुरू हुई और वह अचेत हो गई। आनन-फानन परिजन उसे दुद्धी सीएचसी लाए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को मेमो के जरिए दिया गया।
इसे भी पढ़ें; Varanasi: पीएम के जन्मदिन पर मिलेंगी 111 करोड़ की योजनाएं, नगर निगम की ओर से लोकार्पण-शिलान्यास का कार्यक्रम
बताते हैं कि महिला की मौत के बाद शव को साड़ी में रखकर करीब 500 मीटर दूर तक ले गए। परिजनों का आरोप है कि उन्हें न तो एंबुलेंस मिला और न ही कोई दूसरा वाहन। सीएचसी के चिकित्सक डॉ. विनोद सिंह का कहना था कि महिला अस्पताल लाई गई तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना मेमो के जरिए पुलिस को दी गई थी। पुलिस शव को आगे कैसे ले गई, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

Trending Videos
ये है पूरा मामला
कादल गांव निवासी कृष्णा देवी (44) अपने खेत में काम कर रही थी। पति जिंदलाल के मुताबिक देर शाम वह घर आई और पानी पीकर आराम करने लगी। अचानक उसने उल्टी शुरू हुई और वह अचेत हो गई। आनन-फानन परिजन उसे दुद्धी सीएचसी लाए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को मेमो के जरिए दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; Varanasi: पीएम के जन्मदिन पर मिलेंगी 111 करोड़ की योजनाएं, नगर निगम की ओर से लोकार्पण-शिलान्यास का कार्यक्रम
बताते हैं कि महिला की मौत के बाद शव को साड़ी में रखकर करीब 500 मीटर दूर तक ले गए। परिजनों का आरोप है कि उन्हें न तो एंबुलेंस मिला और न ही कोई दूसरा वाहन। सीएचसी के चिकित्सक डॉ. विनोद सिंह का कहना था कि महिला अस्पताल लाई गई तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना मेमो के जरिए पुलिस को दी गई थी। पुलिस शव को आगे कैसे ले गई, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।