UP: 'नहीं डरते तेरी घुड़की से, खींच लेंगे कुर्सी से...', आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी; PM-CM को पत्र
Sonbhadra News: सोनभद्र के कलेक्ट्रेट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया। डीएम के माध्यम से पीएम-सीएम को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। कहा कि सात मार्च तक मांगें न मानीं गईं तो आठ मार्च से कलमबंद हड़ताल किया जाएगा।
विस्तार
UP News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने लंबित मांगों के समर्थन में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को संबोधित मांगपत्र डीएम के माध्यम से प्रेषित किया गया। आंगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आयोजित धरने में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बड़ी संख्या में शामिल हुईं।
जिलाध्यक्ष प्रतिमा सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वर्षों से महिला एवं बाल विकास विभाग की रीढ़ बनकर पोषण, टीकाकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं मातृ-शिशु देखभाल जैसी योजनाओं का सफल संचालन कर रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें न तो सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिला और न ही मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि हुई।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 7 मार्च तक मांगें पूरी नहीं की गईं तो 8 मार्च से प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लखनऊ में कलमबंद हड़ताल करेंगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
कार्रवाई की मांग
कार्यकर्ताओं की प्रमुख मांगों में पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी का दर्जा, वेतनमान, पेंशन, ग्रेच्युटी, भविष्य निधि, मेडिकल अवकाश, महंगाई भत्ता, सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करना, कोरोना काल में सेवानिवृत्त कार्यकर्ताओं को पेंशन लाभ, पदोन्नति, पोषण ट्रैकर एप के लिए 5जी मोबाइल व डाटा भत्ता, प्रोत्साहन राशि को मानदेय में जोड़ना, केंद्रों के किराए का भुगतान, गुणवत्तायुक्त पोषाहार की स्थायी व्यवस्था, बीएलओ व अन्य विभागीय कार्यों से मुक्ति और मानदेय कटौती व उत्पीड़न पर रोक शामिल है।
प्रदेश महासचिव साधना विश्वकर्मा ने कहा कि ड्राई राशन वितरण में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका तत्काल समाप्त की जाए। ऐसा न होने पर इसका असर आगामी चुनावों में देखने को मिलेगा। धरना-प्रदर्शन में कार्यवाहक अध्यक्ष उर्मिला सिंह, जिला मंत्री विभा सिंह, शशि किरण, माधुरी पांडेय, हेमलता, सुनीता, दिप्ती सिंह, इंद्रावती, प्रियंका पांडेय, जानकी प्रधान, गीता, रेनू सिंह, रेखा, विंध्यवासिनी, साधना श्रीवास्तव आदि शामिल रहीं।
