{"_id":"68c33ac28592dc14ba0fe63e","slug":"bride-disappears-after-wedding-with-cash-and-jewellery-sonbhadra-news-c-194-1-son1001-134174-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: शादी के बाद नकदी, गहने लेकर दुल्हन लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: शादी के बाद नकदी, गहने लेकर दुल्हन लापता
विज्ञापन

विज्ञापन
सोनभद्र। राॅबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में शादी के बाद दुल्हन के लाखों की नकदी और गहने लेकर लापता हो गई। ठगी के शिकार पीड़ितों ने थाने पहुंच पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस इसे आपसी विवाद मानकर मामले की जांच कर रही है।
सिंगरौली जिले के लमसरई गांव निवासी राजकुमारी मिश्र के पति की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। उनके बेटे परशुराम की शादी नहीं हो रही थी। ऐसे में उन्हाेंने गढ़वा थाना क्षेत्र के केकरांव गांव निवासी अपने रिश्तेदार से बातचीत की।
उन्होंने अगुआ बनकर शादी कराने का भरोसा दिया। परशुराम की शादी वाराणसी के भेलूपुर निवासी युवती से तय हुई। बताते हैं कि गत नौ अगस्त को कुड़ारी देवी मंदिर में शादी हुई। शादी के बाद उसी दिन रक्षाबंधन के बहाने चांदी की राखी खरीदवाई।
इसके बाद राॅबर्टसगंज के दंडईत बाबा मंदिर पर रक्षा बांधने के लिए उनकी बहू ने परिवार के साथ आने के लिए कहा। वह सभी सपरिवार बहू को साथ लेकर दंडईत बाबा मंदिर आए। उसके बाद वाराणसी से लड़की का पिता बना व्यक्ति अपने घर वालों व कुछ रिश्तेदारों को लेकर तीन गाड़ियों से दंडईत बाबा मंदिर पर आया।
जहां बहू को नाश्ता करवाने के नाम पर लेकर भाग गए। वह अपने साथ एक लाख का जेवर और 1.50 लाख रुपये नकद भी ले गई। काफी खोजबीन के बावजूद उनका पता नहीं चल सका है। आरोप है कि दोनों पक्षों के अगुआ ने मिलकर साजिशन उसे भगा दिया है। मामले की तहरीर 19 अगस्त को देने के बावजूद मामले में पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कोतवाल गोपालजी गुप्ता ने बताया कि लड़की ससुराल जाने को तैयार नहीं है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
सिंगरौली जिले के लमसरई गांव निवासी राजकुमारी मिश्र के पति की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। उनके बेटे परशुराम की शादी नहीं हो रही थी। ऐसे में उन्हाेंने गढ़वा थाना क्षेत्र के केकरांव गांव निवासी अपने रिश्तेदार से बातचीत की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने अगुआ बनकर शादी कराने का भरोसा दिया। परशुराम की शादी वाराणसी के भेलूपुर निवासी युवती से तय हुई। बताते हैं कि गत नौ अगस्त को कुड़ारी देवी मंदिर में शादी हुई। शादी के बाद उसी दिन रक्षाबंधन के बहाने चांदी की राखी खरीदवाई।
इसके बाद राॅबर्टसगंज के दंडईत बाबा मंदिर पर रक्षा बांधने के लिए उनकी बहू ने परिवार के साथ आने के लिए कहा। वह सभी सपरिवार बहू को साथ लेकर दंडईत बाबा मंदिर आए। उसके बाद वाराणसी से लड़की का पिता बना व्यक्ति अपने घर वालों व कुछ रिश्तेदारों को लेकर तीन गाड़ियों से दंडईत बाबा मंदिर पर आया।
जहां बहू को नाश्ता करवाने के नाम पर लेकर भाग गए। वह अपने साथ एक लाख का जेवर और 1.50 लाख रुपये नकद भी ले गई। काफी खोजबीन के बावजूद उनका पता नहीं चल सका है। आरोप है कि दोनों पक्षों के अगुआ ने मिलकर साजिशन उसे भगा दिया है। मामले की तहरीर 19 अगस्त को देने के बावजूद मामले में पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कोतवाल गोपालजी गुप्ता ने बताया कि लड़की ससुराल जाने को तैयार नहीं है। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।