यूपी में पत्थरबाज पुलिस: खनिज लदे वाहनों को रोकने के लिए मारे पत्थर, वीडियो वायरल; बोले- हमें कुचलने वाला था
यूपी के सोनभद्र में पुलिस की पत्थरबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने कहा कि वाहन हमें कुचलने वाला था, इसलिए पत्थर मारे। वहीं, सीओ सिटी ने कार्रवाइ की बात कही है।

विस्तार
सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी टोला प्लाजा के पास खनिज चेकिंग बैरियर पर भागते वाहनों को रोकने के लिए पुलिस पत्थरबाज बन बैठी। अमूमन लाठियां फटकार कर लोगों-वाहनों को रोकने वाली पुलिस के इस नजारे का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ।

आरोप है कि भागते वाहनों ने खनिज सर्वेक्षक को कुचलने की कोशिश की। मामले में केस दर्ज कर लिया गया। वाहनों को गलत ढंग से रोकने के प्रकरण में संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
बताते हैं कि शुक्रवार की आधी रात लोढ़ी बैरियर पर खनिज विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम के खनिज लदे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। रात 11.40 बजे के करीब टोल प्लाजा की तरफ से तीन वाहन आए। उन्हें जब रोकने की कोशिश गई तो चालक उसे लेकर तेजी से आगे बढ़ने लगे।
वीडियो वायरल
आरोप है कि चालकों ने मौके पर मौजूद खनिज सर्वेक्षक योगेश शुक्ला को कुचलने की कोशिश की। उन्हें रोकने के लिए वहां मौजूद वर्दीधारियों ने वाहनों पर पत्थर मारने शुरू कर दिए। इस घटना से जुड़े 20 और 30 सेकेंड के दो वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इसमें पहले रोकिए, रोकिए, इनको रोकिए... की आवाज सुनाई दे रही है।
वहीं वाहनों को नजदीक पहुंचते ही वर्दीधारियों की तरफ से पत्थर मारा जाना दिखाई दे रहा है। पत्थर मारे जाने के बाद भी तीन वाहन तेजी से निकलते दिख रहे हैं। शनिवार को जब यह वीडियो लोगों के सामने आए तो तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
सीओ सिटी बोले- होगी कार्रवाई
सीओ सिटी रणधीर मिश्र ने बताया कि खनन बैरियर पर खनिज सर्वेक्षक योगेश शुक्ला पुलिस टीम के साथ बगैर परमिट परिवहन करने वाले वाहनों की चेकिंग में लगे हुए थे। उसी दौरान तीन वाहन तेजी से आए। रोकने का इशारा करने पर वाहनों ने उन्हें कुचलने की कोशिश की। यह देख पुलिस ने भी वाहनों को रोकने का प्रयास किया।
कहा कि चूंकि उनका रोकने का तरीका ठीक नहीं था। इसलिए संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। वहीं ट्रकों के जरिए सर्वेक्षक को कुचलने के किए गए प्रयास को लेकर उनकी तहरीर पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।