सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sonebhadra News ›   Action taken against stone pelting policemen inspector on duty many suspended stones thrown vehicles

UP: पत्थरबाज पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, कोतवाल लाइन हाजिर, कई निलंबित; खनिज लदे वाहनों पर मारे थे पत्थर

अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sun, 14 Sep 2025 11:20 AM IST
विज्ञापन
सार

Sonbhadra News: यूपी के सोनभद्र में खनिज लदे वाहनों को रोकने के लिए पुलिस ने पत्थरबाजी की। इसमें वाहन के शीशे तक टूट गए। इस मामले में कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Action taken against stone pelting policemen inspector on duty many suspended stones thrown vehicles
खनिज लदे वाहनों को पत्थर मार कर रोकती पुलिस। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी टोला प्लाजा के पास खनिज चेकिंग बैरियर पर भागते वाहनों को रोकने के लिए पुलिस पत्थरबाज बन बैठी। अमूमन लाठियां फटकार कर लोगों-वाहनों को रोकने वाली पुलिस के इस नजारे का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। इस मामले में रॉबर्ट्सगंज कोतवाल गोपालजी गुप्ता लाइन हाजिर कर दिए गए। आरोपी अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

loader
Trending Videos


आरोप है कि भागते वाहनों ने खनिज सर्वेक्षक को कुचलने की कोशिश की। मामले में केस दर्ज कर लिया गया। वाहनों को गलत ढंग से रोकने के प्रकरण में संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


बताते हैं कि शुक्रवार की आधी रात लोढ़ी बैरियर पर खनिज विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम के खनिज लदे वाहनों की चेकिंग कर रही थी। रात 11.40 बजे के करीब टोल प्लाजा की तरफ से तीन वाहन आए। उन्हें जब रोकने की कोशिश गई तो चालक उसे लेकर तेजी से आगे बढ़ने लगे। 

वीडियो वायरल
आरोप है कि चालकों ने मौके पर मौजूद खनिज सर्वेक्षक योगेश शुक्ला को कुचलने की कोशिश की। उन्हें रोकने के लिए वहां मौजूद वर्दीधारियों ने वाहनों पर पत्थर मारने शुरू कर दिए। इस घटना से जुड़े 20 और 30 सेकेंड के दो वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इसमें पहले रोकिए, रोकिए, इनको रोकिए... की आवाज सुनाई दे रही है। 

वहीं वाहनों को नजदीक पहुंचते ही वर्दीधारियों की तरफ से पत्थर मारा जाना दिखाई दे रहा है। पत्थर मारे जाने के बाद भी तीन वाहन तेजी से निकलते दिख रहे हैं। शनिवार को जब यह वीडियो लोगों के सामने आए तो तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। 

सीओ सिटी बोले- होगी कार्रवाई
सीओ सिटी रणधीर मिश्र ने बताया था कि खनन बैरियर पर खनिज सर्वेक्षक योगेश शुक्ला पुलिस टीम के साथ बगैर परमिट परिवहन करने वाले वाहनों की चेकिंग में लगे हुए थे। उसी दौरान तीन वाहन तेजी से आए। रोकने का इशारा करने पर वाहनों ने उन्हें कुचलने की कोशिश की। यह देख पुलिस ने भी वाहनों को रोकने का प्रयास किया। 

कहा कि चूंकि उनका रोकने का तरीका ठीक नहीं था। इसलिए संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। वहीं ट्रकों के जरिए सर्वेक्षक को कुचलने के किए गए प्रयास को लेकर उनकी तहरीर पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed