{"_id":"6952d9a1fdcdd5b2700f863a","slug":"department-should-improve-the-status-of-vaccination-and-female-literacy-sonbhadra-news-c-194-1-son1017-139642-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: टीकाकरण और महिला साक्षरता की स्थिति सुधारें विभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: टीकाकरण और महिला साक्षरता की स्थिति सुधारें विभाग
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास भवन में सोमवार को सीडीओ जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक विकास कार्यक्रम की समीक्षा हुई। सीडीओ ने स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास से संबंधित विभिन्न सूचकों की प्रगति को विस्तार से परखा। स्वास्थ्य और पोषण विभाग को आपसी समन्वय बढ़ाते हुए गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं से संबंधित योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत संतृप्त करने का निर्देश दी।
कहा कि जो लाभार्थी अब तक योजनाओं से वंचित रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर तत्काल स्वास्थ्य और पोषण की योजनाओं में नियमित रूप से सम्मिलित किया जाए। टीकाकरण की धीमी प्रगति पर चिंता जताते हुए सीएमओ को निर्देशित किया कि आमजन को टीकाकरण की तिथि और समय के प्रति जागरूक करें। डीपीओ को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर सभी उपकरण और सामग्री उपयोग में लाने योग्य और व्यवस्थित रहे। खराब उपकरणों को तत्काल सही कराया जाए। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर हुए शत-प्रतिशत नामांकन पर संतोष व्यक्त किया।
जिले में महिला साक्षरता दर को बढ़ाने के उद्देश्य से उन्होंने 15 वर्ष से ऊपर की निरक्षर महिलाओं को उल्लास एप पर पंजीकृत करने और मार्च 2026 में होने वाली नव भारत साक्षरता अभियान परीक्षा में उन्हें प्रतिभाग कराने के लिए निर्देशित किया। विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं जैसे शौचालय, बिजली और पेयजल की सक्रियता के लिए संबंधित विभागों को पंचायती राज विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा गया। सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समस्याओं के समाधान के लिए एक प्रभावी एक्शन प्लान बनाकर कार्य करें। जिससे जिला और ब्लॉक स्तर पर लाभार्थियों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके और विकास रैंकिंग में भी अपेक्षित सुधार सुनिश्चित हो। इस मौके पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
कहा कि जो लाभार्थी अब तक योजनाओं से वंचित रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर तत्काल स्वास्थ्य और पोषण की योजनाओं में नियमित रूप से सम्मिलित किया जाए। टीकाकरण की धीमी प्रगति पर चिंता जताते हुए सीएमओ को निर्देशित किया कि आमजन को टीकाकरण की तिथि और समय के प्रति जागरूक करें। डीपीओ को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर सभी उपकरण और सामग्री उपयोग में लाने योग्य और व्यवस्थित रहे। खराब उपकरणों को तत्काल सही कराया जाए। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर हुए शत-प्रतिशत नामांकन पर संतोष व्यक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में महिला साक्षरता दर को बढ़ाने के उद्देश्य से उन्होंने 15 वर्ष से ऊपर की निरक्षर महिलाओं को उल्लास एप पर पंजीकृत करने और मार्च 2026 में होने वाली नव भारत साक्षरता अभियान परीक्षा में उन्हें प्रतिभाग कराने के लिए निर्देशित किया। विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं जैसे शौचालय, बिजली और पेयजल की सक्रियता के लिए संबंधित विभागों को पंचायती राज विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा गया। सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समस्याओं के समाधान के लिए एक प्रभावी एक्शन प्लान बनाकर कार्य करें। जिससे जिला और ब्लॉक स्तर पर लाभार्थियों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके और विकास रैंकिंग में भी अपेक्षित सुधार सुनिश्चित हो। इस मौके पर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
