{"_id":"68c1bd8312e0d9f11503180a","slug":"electricity-will-be-disrupted-in-more-than-150-villages-today-sonbhadra-news-c-194-1-son1017-134105-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: 150 से ज्यादा गांवों में आज बाधित रहेगी बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: 150 से ज्यादा गांवों में आज बाधित रहेगी बिजली
विज्ञापन

विज्ञापन
रेणुकूट। पिपरी स्थित पॉवर हाउस में बृहस्पतिवार को मरम्मत कार्य होने के कारण आठ उपकेंद्रों की पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति नहीं हो सकेगी। इस अवधि में इन उपकेंद्रों से जुड़े 150 से ज्यादा गांवों में बिजली बाधित रहेगी।
विद्युत वितरण खंड पिपरी के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि 132 केवी के रिहंद जल विद्युत उपकेंद्र पिपरी के 63 एमवीए के ट्रांसफाॅर्मर को नए और ज्यादा क्षमता वाले आइसोलेटर से जोड़ने का काम किया जाएगा। यह काम बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे से शुरू होकर करीब पांच घंटे तक चलेगा। इस दौरान पिपरी पावर हाउस से जुड़े दुद्धी, अमवार, डुमरडीहा, कुंडाडीह, नधिरा, बभनी समेत आठ उपकेंद्रों को बिजली आपूर्ति नहीं हो सकेगी। ऐसे में इन उपकेंद्रों से जुड़े 150 से ज्यादा गांवों में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
-- -
पसही उपकेंद्र में नया कंट्रोल रूम तैयार
केकराही। पसही उपकेंद्र में नया कंट्रोल रूम तैयार हो गया है। इससे अब बारिश के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होगी। सहायक अभियंता श्रवण कुमार ने बताया कि बारिश के दौरान कंट्रोल रूम में पानी भर जाता था। इससे आपूर्ति बंद करनी पड़ती थी। अब नया कंट्रोल रूम तैयार होने से यह समस्या दूर हो गई है। संवाद
आज पांच घंटे नहीं मिलेगी बिजली
बीजपुर। रिहंद स्विच यार्ड में स्थित विद्युत उपकेंद्र का 63 एमवीए का आइसोलेटर ओवरलोड होने के कारण बार-बार क्षतिग्रस्त हो जा रहा है। बृहस्पतिवार को इसकी मरम्मत कराई जाएगी। बिजली निगम के एसडीओ शिवम गुप्ता ने बताया कि मरम्मत कार्य की वजह से सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। संवाद

Trending Videos
विद्युत वितरण खंड पिपरी के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि 132 केवी के रिहंद जल विद्युत उपकेंद्र पिपरी के 63 एमवीए के ट्रांसफाॅर्मर को नए और ज्यादा क्षमता वाले आइसोलेटर से जोड़ने का काम किया जाएगा। यह काम बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे से शुरू होकर करीब पांच घंटे तक चलेगा। इस दौरान पिपरी पावर हाउस से जुड़े दुद्धी, अमवार, डुमरडीहा, कुंडाडीह, नधिरा, बभनी समेत आठ उपकेंद्रों को बिजली आपूर्ति नहीं हो सकेगी। ऐसे में इन उपकेंद्रों से जुड़े 150 से ज्यादा गांवों में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पसही उपकेंद्र में नया कंट्रोल रूम तैयार
केकराही। पसही उपकेंद्र में नया कंट्रोल रूम तैयार हो गया है। इससे अब बारिश के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होगी। सहायक अभियंता श्रवण कुमार ने बताया कि बारिश के दौरान कंट्रोल रूम में पानी भर जाता था। इससे आपूर्ति बंद करनी पड़ती थी। अब नया कंट्रोल रूम तैयार होने से यह समस्या दूर हो गई है। संवाद
आज पांच घंटे नहीं मिलेगी बिजली
बीजपुर। रिहंद स्विच यार्ड में स्थित विद्युत उपकेंद्र का 63 एमवीए का आइसोलेटर ओवरलोड होने के कारण बार-बार क्षतिग्रस्त हो जा रहा है। बृहस्पतिवार को इसकी मरम्मत कराई जाएगी। बिजली निगम के एसडीओ शिवम गुप्ता ने बताया कि मरम्मत कार्य की वजह से सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। संवाद