{"_id":"9c5afcebac6ada1c02293a512eba3bc1","slug":"folklore-qawwali-and-hymns-frozen-color-hindi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"लोकगीत, कव्वाली और भजन से जमाया रंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लोकगीत, कव्वाली और भजन से जमाया रंग
अमर उजाला ब्यूरो (सोनभद्र)
Updated Sun, 31 Jan 2016 11:08 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हंस वाहिनी इंटर कालेज कसयां का वार्षिकोत्सव रविवार को संपन्न हो गया। इसमें बच्चों ने लोकगीत, भजन, समूह नृत्य और कौवाली पेश कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी। देशभक्ति से जुड़े गीतों और नृत्यों पर भारत माता के जयकारे लगे। प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री अंबरीश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद भावना, प्रीती, सीमा, मंजली और कामिनी को मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। गौरव और रिक्की ने गणपति बप्पा मोरया गीत पर नृत्य किया तो बालिका खुशनुमा ने रघुपति राघव राजाराम गीत पर एकल नृत्य किया।
प्रीतम, दीपिका, पूर्णिमा और प्रतिमा ने माई हो मत जइहा गीत प्रस्तुत किया। वर्षा, कुसुमलता, प्रतिमा, शांति, पूनम, रेनू, जूही, दीपमाला, प्रीतम, सविता, निशा, मनोज, रिक्की, बाबू, बबलू, सुनील, प्रशांत, आशीष और विकास ने समूह नृत्य पेश किया। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किया। प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्रा ने आभार जताया। पारसनाथ सिंह ने अध्यक्षता और संचालन ने अरुण पति त्रिपाठी किया।

Trending Videos
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री अंबरीश ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद भावना, प्रीती, सीमा, मंजली और कामिनी को मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। गौरव और रिक्की ने गणपति बप्पा मोरया गीत पर नृत्य किया तो बालिका खुशनुमा ने रघुपति राघव राजाराम गीत पर एकल नृत्य किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रीतम, दीपिका, पूर्णिमा और प्रतिमा ने माई हो मत जइहा गीत प्रस्तुत किया। वर्षा, कुसुमलता, प्रतिमा, शांति, पूनम, रेनू, जूही, दीपमाला, प्रीतम, सविता, निशा, मनोज, रिक्की, बाबू, बबलू, सुनील, प्रशांत, आशीष और विकास ने समूह नृत्य पेश किया। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किया। प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्रा ने आभार जताया। पारसनाथ सिंह ने अध्यक्षता और संचालन ने अरुण पति त्रिपाठी किया।