UP: चार ट्रक कफ सिरप बरामद...सात गिरफ्तार, चूने की बोरियों के बीच छिपाकर बांग्लादेश भेजने की थी तैयारी
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश की सोनभद्र पुलिस ने गाजियाबाद में यह कार्रवाई की है। सात ट्रक कफ सिरप के साथ सात आरोपी भी अरेस्ट किए गए हैं। चूने की बोरियों के बीच में कफ सिरप को छिपाकर रखा गया था।
                            विस्तार
UP Crime News: प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी रोकने में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। सोनभद्र पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गाज़ियाबाद पुलिस के साथ मिलकर चार ट्रक कफ सिरप की खेप बरामद की है। तस्करी में शामिल सात आरोपी भी पकड़े गए हैं।
उनके पास से एक क्रेटा कार, फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पुलिस का दावा है कि इस गिरोह के तार बांग्लादेश तक जुड़े हैं। सोनभद्र से बिहार, झारखंड और बंगाल के रास्ते कफ सिरप वहां भी भेजा जाता है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में अन्य जानकारी जुटाने में लगी है।
बता दें सोनभद्र पुलिस में गत 18 अक्टूबर की रात चुर्क मोड़ के पास चेकिंग के दौरान एक ट्रक कफ सिरप पकड़ा था, जिसे चिप्स से भरे कार्टून के पीछे छिपा कर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इसकी छानबीन तेज की तो कई अहम जानकारियां हाथ लगी। इसके आधार पर ही शनिवार की रात रांची से एक और ट्रक कफ सिरप पकड़ा गया।
पुलिस ने की कार्रवाई
तस्करों से मिले इनपुट के आधार पर एसपी अभिषेक वर्मा ने चार सदस्यीय टीम गाजियाबाद भेजा था। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली और एसओजी की इस संयुक्त टीम ने गाजियाबाद पुलिस, औषधि विभाग की टीम को साथ लेकर मेरठ रोड के पास घूकना में दबिश देकर एक गोदाम के अंदर से कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद की। करीब चार ट्रक माल पकड़ा गया। सात आरोपी भी गिरफ्तार किए गए। उनके पास से एक कार और 20 लाख नकदी भी मिली। 
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                
                                                                                                                                 
                                                गाजियाबाद के एडीसीपी पीयूष कुमार सिंह के मुताबिक यह माल बांग्लादेश भेजने की तैयारी थी। चार ट्रकों में चूने की बोरियों के बीच में कफ सिरप को छिपाकर रखा गया था। सोनभद्र एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि एसआई घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में कांस्टेबल चन्द्रकेश पांडेय, रमेश कुमार, सत्यम पांडेय की टीम को गाजियाबाद भेजा गया था। वहां बड़ी मात्रा में कफ सिरप पकड़ा गया है।