{"_id":"685a6a435b371b23880aa05b","slug":"heavy-vehicle-stuck-on-kon-telguduwa-road-due-to-waterlogging-due-to-rain-2025-06-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonbhadra News: बरसात में तालाब बनी कोन-तेलगुड़वा सड़क, भारी वाहन फंसा, 18 घंटे से लगा है जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonbhadra News: बरसात में तालाब बनी कोन-तेलगुड़वा सड़क, भारी वाहन फंसा, 18 घंटे से लगा है जाम
अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 24 Jun 2025 02:35 PM IST
विज्ञापन
सार
कोन-तेलगुड़वा मार्ग पर 18 घंटे से अधिक समय से जाम लगा है। इसकी वजह है कि यहां बरसात का पानी भरा हुआ है। बारिश के बाद यह मार्ग सड़क कम, तालाब ज्यादा नजर आया।

कोन-तेलगुड़वा मार्ग पर फंसा वाहन
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बहुप्रतीक्षित कोन-तेलगुड़वा मार्ग पर आखिरकार दो दिन पहले निर्माण कार्य शुरू तो हुआ, लेकिन बरसात ने तैयारियों की सारी पोल खोल दी। सोमवार की रात हुई बारिश के बाद यह मार्ग सड़क कम, तालाब ज्यादा नजर आया। सड़क पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे अब जानलेवा साबित हो रहे हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
सोमवार आधी रात को बरवाडीह के पास सड़क पर बने गहरे गड्ढे में एक 16 चक्के वाला ट्रक फंस गया। ट्रक फंसने के बाद धीरे-धीरे जाम की स्थिति बनी और सुबह तक करीब 100 से अधिक वाहन फंस गए। ट्रक चालक ने स्थानीय स्तर पर दो जेसीबी मशीनें मंगाकर वाहन को निकालने की कोशिश की, लेकिन ट्रक और गहराई में धंसता चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लगभग 18 घंटे बीत जाने के बाद भी जाम नहीं हटा है। पांच किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है। सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को हो रही है जो जिला मुख्यालय, कोर्ट-कचहरी या अन्य जरूरी काम से बाहर जा रहे थे। कई यात्री बसें बीच रास्ते में ही फंसी रह गईं।
स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य करा रही एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक पूरी सड़क को जेसीबी से समतल कर गड्ढा मुक्त नहीं किया जाता, तब तक आवागमन बार-बार बाधित होता रहेगा। लोगों ने तत्काल जाम हटवाने और अस्थायी तौर पर सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है, ताकि निर्माण कार्य के दौरान भी रास्ता चालू रह सके।