{"_id":"691cd7db58c98e8684072978","slug":"madhusudan-singh-and-dilip-keshari-can-be-caught-anytime-sonbhadra-news-c-194-1-son1002-137599-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: कभी भी पकड़े जा सकते हैं मधुसूदन सिंह और दिलीप केशरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: कभी भी पकड़े जा सकते हैं मधुसूदन सिंह और दिलीप केशरी
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनभद्र। खदान हादसे में मुख्य आरोपी बनाए गए श्री कृष्णा माइनिंग वर्क्स के पार्टनर मधुसूदन सिंह और दिलीप केशरी को पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। विशेष टीमों ने छानबीन के आधार पर दोनों की लोकेशन ट्रेस कर ली है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है। खदान मालिक के अज्ञात नाम के बारे भी पुलिस की टीमें जानकारी जुटाने में लगी हैं।
बिल्ली मारकुंडी की जिस खदान में हादसा हुआ, वह श्री कृष्णा माइनिंग वर्क्स का है। इस घटना में मृत पनारी के करमसार टोला निवासी इंद्रजीत यादव व संतोष यादव के भाई छोटू यादव की ओर से तहरीर देकर ओबरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें तीन मुख्य आरोपी बनाए गए हैं। पहले नंबर श्री कृष्णा माइनिंग वर्क्स के मालिक का है, जो अज्ञात है। दूसरे नंबर पर घोरावल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मधुसूदन सिंह और फिर दिलीप केशरी का नाम है। उनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने विशेष टीम गठित की है।
तीन टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों को दबोचने में जुटी है, मगर अब तक खाली हाथ हैं। दोनों के बेहद प्रभावशाली और मजबूत राजनीतिक पकड़ को कारण बताया जा रहा है। यह भी चर्चा ही अपने राजनीतिक संरक्षण देने वालों की मदद से वह खुद को बचाने में जुटे हुए हैं।
इसी कारण गिरफ्तारी में देरी हो रही, जिससे उन्हें अदालत से किसी प्रकार राहत मिल सके। हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है। उनकी ओर से लगातार दबिश दिए जाने का दावा है। आरोपियों के कुछ करीबियों को पूछताछ के लिए उठाया भी गया है, जिससे उनकी लोकेशन की अहम जानकारी हासिल हुए है। पुलिस उनके काफी नजदीक तक पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि जल्द ही मधुसूदन सिंह और दिलीप केशरी को पुलिस दबोच लेगी।
-- -
वर्जन...
पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई हैं। वह लगातार काम कर रही हैं। अहम जानकारियां हाथ लगी है। किसी भी वक्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -अभिषेक वर्मा, एसपी।
Trending Videos
बिल्ली मारकुंडी की जिस खदान में हादसा हुआ, वह श्री कृष्णा माइनिंग वर्क्स का है। इस घटना में मृत पनारी के करमसार टोला निवासी इंद्रजीत यादव व संतोष यादव के भाई छोटू यादव की ओर से तहरीर देकर ओबरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें तीन मुख्य आरोपी बनाए गए हैं। पहले नंबर श्री कृष्णा माइनिंग वर्क्स के मालिक का है, जो अज्ञात है। दूसरे नंबर पर घोरावल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मधुसूदन सिंह और फिर दिलीप केशरी का नाम है। उनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने विशेष टीम गठित की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों को दबोचने में जुटी है, मगर अब तक खाली हाथ हैं। दोनों के बेहद प्रभावशाली और मजबूत राजनीतिक पकड़ को कारण बताया जा रहा है। यह भी चर्चा ही अपने राजनीतिक संरक्षण देने वालों की मदद से वह खुद को बचाने में जुटे हुए हैं।
इसी कारण गिरफ्तारी में देरी हो रही, जिससे उन्हें अदालत से किसी प्रकार राहत मिल सके। हालांकि पुलिस इससे इंकार कर रही है। उनकी ओर से लगातार दबिश दिए जाने का दावा है। आरोपियों के कुछ करीबियों को पूछताछ के लिए उठाया भी गया है, जिससे उनकी लोकेशन की अहम जानकारी हासिल हुए है। पुलिस उनके काफी नजदीक तक पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि जल्द ही मधुसूदन सिंह और दिलीप केशरी को पुलिस दबोच लेगी।
वर्जन...
पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई हैं। वह लगातार काम कर रही हैं। अहम जानकारियां हाथ लगी है। किसी भी वक्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -अभिषेक वर्मा, एसपी।