सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sonebhadra News ›   Obra Tehsil building completed in eight months at a cost of Rs 965 lakh

Sonebhadra News: आठ महीना में 965 लाख से बनकर तैयार हुआ ओबरा तहसील का भवन

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:02 PM IST
विज्ञापन
Obra Tehsil building completed in eight months at a cost of Rs 965 lakh
विज्ञापन
नवसृजित ओबरा तहसील अब अपने नए भवन में संचालित होगा। मंगलवार को नवनिर्मित तहसील भवन का लोकार्पण प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव गोंड ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना और फीता काटकर किया। इस दौरान शिलापट्ट का अनावरण भी किया गया। लोकार्पण समारोह में संजीव गोंड ने कहा कि यह भवन केवल ईंट-पत्थर की संरचना नहीं, बल्कि ओबरा के उज्ज्वल भविष्य और प्रगति का प्रतीक है। प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि विकास योजनाएं धरातल पर उतरें और आमजन को सीधा लाभ मिले। इस भवन से अब सभी प्रशासनिक कार्य संचालित होंगे, जिससे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। मंत्री ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 4 सितंबर 2020 को ओबरा को तहसील की सौगात दी थी। लंबे समय तक तहसील अन्य भवन में संचालित होता रहा। प्रदेश सरकार ने तहसील भवन निर्माण के लिए 965.34 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की थी।
Trending Videos

दो जून 2025 को निर्माण कार्य शुरू हुआ, जो अब पूर्ण होकर जनता को समर्पित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी परिसर में अनावासीय भवन का शिलान्यास भी किया गया है, जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों को आवास की सुविधा मिलेगी। नए भवन के संचालन से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और आम लोगों को एक ही परिसर में राजस्व व न्यायिक सेवाएं उपलब्ध होंगी। डीएम बद्रीनाथ सिंह ने कहा कि ओबरा तहसील के लिए यह गौरव का क्षण है। भवन में तीन बड़े हाल बनाए गए हैं, जिससे लोगों को बैठने की बेहतर व्यवस्था मिलेगी। पास ही क्षेत्राधिकारी कार्यालय के लिए भूमि चिन्हित की जा रही है। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, सीडीओ जागृति अवस्थी, ओबरा परियोजना के सीजीएम आरके अग्रवाल, एसडीएम विवेक सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष चांदनी, डाला बिल्ली क्रेशर ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, ओबरा भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवनाथ जायसवाल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed