{"_id":"572f844c4f1c1ba9485cd2b2","slug":"short-circuit","type":"story","status":"publish","title_hn":"शार्ट सर्किट से आग लगी,युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शार्ट सर्किट से आग लगी,युवक की मौत
ब्यूरो, अमर उजाला/ सोनभद्र
Updated Sun, 08 May 2016 11:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राबर्ट्सगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के धर्मशाला रोड पर रविवार की भोर में कूलर में शार्टसर्किट होने से एक मकान में आग लग गई। आग की चपेट में आने से अंकित (25) पुत्र उमेश केशरी की मौत हो गई। बेटे को बचाने में उमेश के सिर का बाल जल गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर घरवालों को सुपुर्द कर दिया।
शनिवार की रात उमेश केशरी अपने बेटे अंकित के साथ दूसरे तल पर बने एक कमरे में सो रहा था। रविवार की भोर करीब चार बजे अचानक कमरे की बिजली गुल हो गई, जिससे अंकित की नींद टूट गई और वह तीसरे तल पर बने कमरे में सोने के लिए चला गया। उमेश के मुताबिक अंकित ने कूलर चालू किया, लेकिन नहीं चला तो वह कूलर का तार जोड़ने लगा। इसी दौरान शार्टसर्किट से कूलर में आग लग गई और करंट उतर गया।
शार्टसर्किट से निकली चिंगारी से कमरे में रखे बिस्तर समेत अन्य सामग्री में आग लग गई। देखते ही देखते कमरे में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और उसकी चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से झुलस गया।अंकित की चीखने की आवाज सुन कर उसे बचाने के लिए उमेश दौड़े, लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि वह कुछ नहीं कर सकें और उनकी आंखों के सामने उनका बेटा जल कर मर गया। बेटे को बचाने के चक्कर में उमेश के सिर का कुछ बाल जल गया।
शोर-शराबा सुन कर आसपास के लोगों की भी नींद टूट गई, लेकिन कमरे के करीब जाने की किसी की हिम्मत गवाही नहीं की। घटना की जानकारी मिलने के करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग को बुझाया। चौकी इंचार्ज अवधेश यादव ने शव को कब्जे मेें लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। बताया गया कि मृतक को ढाई वर्ष का एक लड़का है। दो भाइयों में अंकुर बड़ा था।
शनिवार की रात उमेश केशरी अपने बेटे अंकित के साथ दूसरे तल पर बने एक कमरे में सो रहा था। रविवार की भोर करीब चार बजे अचानक कमरे की बिजली गुल हो गई, जिससे अंकित की नींद टूट गई और वह तीसरे तल पर बने कमरे में सोने के लिए चला गया। उमेश के मुताबिक अंकित ने कूलर चालू किया, लेकिन नहीं चला तो वह कूलर का तार जोड़ने लगा। इसी दौरान शार्टसर्किट से कूलर में आग लग गई और करंट उतर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शार्टसर्किट से निकली चिंगारी से कमरे में रखे बिस्तर समेत अन्य सामग्री में आग लग गई। देखते ही देखते कमरे में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और उसकी चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से झुलस गया।अंकित की चीखने की आवाज सुन कर उसे बचाने के लिए उमेश दौड़े, लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि वह कुछ नहीं कर सकें और उनकी आंखों के सामने उनका बेटा जल कर मर गया। बेटे को बचाने के चक्कर में उमेश के सिर का कुछ बाल जल गया।
शोर-शराबा सुन कर आसपास के लोगों की भी नींद टूट गई, लेकिन कमरे के करीब जाने की किसी की हिम्मत गवाही नहीं की। घटना की जानकारी मिलने के करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग को बुझाया। चौकी इंचार्ज अवधेश यादव ने शव को कब्जे मेें लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। बताया गया कि मृतक को ढाई वर्ष का एक लड़का है। दो भाइयों में अंकुर बड़ा था।