{"_id":"697a4914def524ce210cc902","slug":"teachers-stage-protest-over-delay-in-salary-and-arrears-payment-sonbhadra-news-c-194-1-svns1039-141084-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: वेतन, एरियर भुगतान में देरी पर शिक्षकों ने दिया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: वेतन, एरियर भुगतान में देरी पर शिक्षकों ने दिया धरना
विज्ञापन
विज्ञापन
उरमौरा स्थित बीएसए कार्यालय में बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने विरोध प्रदर्शन किया। लंबित समस्याओं को लेकर धरना दिया। विभागीय अधिकारियों पर शिक्षकों की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया।
धरने में प्रांतीय संगठन मंत्री एवं जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय ने कहा कि दिव्यांग शिक्षकों की अस्थाई रूप से अवरुद्ध वेतन वृद्धि, बीएसए की ओर से बहाली आदेश जारी किए जाने के बाद भी वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय से अब तक निर्धारित नहीं की जा सकी है। वहीं 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों का चयन वेतनमान आदेश जारी होने के बावजूद शत-प्रतिशत एवं ससमय निर्धारण नहीं किया जा रहा है। आरोप लगाया कि चयन वेतनमान प्राप्त शिक्षकों के अवशेष एरियर का भुगतान समय से नहीं हो रहा, जबकि एक दिन अथवा पूरे महीने की अस्थाई वेतन कटौती के मामलों में बीएसए कार्यालय से बहाली आदेश होने के बाद भी एरियर भुगतान में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। एरियर से संबंधित आवेदन मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से बिना कारण बताए स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। शिक्षक संघ ने कार्यालय में तैनात पटल सहायक व लेखाकारों पर भी गंभीर आरोप लगाए। कहा शिक्षकों की समस्याएं न तो सुनी जाती हैं और न ही समाधान किया जाता है, बल्कि कई बार अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।
योगेश कुमार पांडेय ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर संगठन की ओर से वित्त एवं लेखा अधिकारी (बेसिक) को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस निस्तारण नहीं किया गया है। चेतावनी दी कि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन को तेज करने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर जिला संरक्षक जय प्रकाश राय, जिला महामंत्री हुकुम चंद्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौबे, पूर्व माध्यमिक के जिलाध्यक्ष रविभूषण सिंह, अनिल सिंह, अमित चौबे, राजेश जायसवाल, नवीन गुप्ता, चंद्रजीत सिंह आदि रहे।
Trending Videos
धरने में प्रांतीय संगठन मंत्री एवं जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पांडेय ने कहा कि दिव्यांग शिक्षकों की अस्थाई रूप से अवरुद्ध वेतन वृद्धि, बीएसए की ओर से बहाली आदेश जारी किए जाने के बाद भी वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय से अब तक निर्धारित नहीं की जा सकी है। वहीं 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों का चयन वेतनमान आदेश जारी होने के बावजूद शत-प्रतिशत एवं ससमय निर्धारण नहीं किया जा रहा है। आरोप लगाया कि चयन वेतनमान प्राप्त शिक्षकों के अवशेष एरियर का भुगतान समय से नहीं हो रहा, जबकि एक दिन अथवा पूरे महीने की अस्थाई वेतन कटौती के मामलों में बीएसए कार्यालय से बहाली आदेश होने के बाद भी एरियर भुगतान में अनावश्यक विलंब किया जा रहा है। एरियर से संबंधित आवेदन मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से बिना कारण बताए स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। शिक्षक संघ ने कार्यालय में तैनात पटल सहायक व लेखाकारों पर भी गंभीर आरोप लगाए। कहा शिक्षकों की समस्याएं न तो सुनी जाती हैं और न ही समाधान किया जाता है, बल्कि कई बार अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
योगेश कुमार पांडेय ने बताया कि इन समस्याओं को लेकर संगठन की ओर से वित्त एवं लेखा अधिकारी (बेसिक) को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस निस्तारण नहीं किया गया है। चेतावनी दी कि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन को तेज करने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर जिला संरक्षक जय प्रकाश राय, जिला महामंत्री हुकुम चंद्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौबे, पूर्व माध्यमिक के जिलाध्यक्ष रविभूषण सिंह, अनिल सिंह, अमित चौबे, राजेश जायसवाल, नवीन गुप्ता, चंद्रजीत सिंह आदि रहे।
