{"_id":"68c08f92142bd543e40d6416","slug":"the-elder-mother-ran-to-save-the-child-who-got-caught-in-the-current-in-the-cooler-both-of-them-died-sonbhadra-news-c-194-1-son1018-134096-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: कूलर में उतरे करंट की चपेट में आए मासूम को बचाने दौड़ी बड़ी मां, दोनों की गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: कूलर में उतरे करंट की चपेट में आए मासूम को बचाने दौड़ी बड़ी मां, दोनों की गई जान
विज्ञापन

विज्ञापन
सोनभद्र। राॅबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बढ़ौली गांव में मंगलवार की देर शाम कूलर में उतरे करंट की चपेट में आकर चार वर्षीय मासूम और उसकी बड़ी मां की मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। दोनों की चपेट में आ गए। पुलिस पंचनामा की प्रक्रिया में जुटी हुई थी।
बढ़ौली निवासी आनंद चौबे का इकलौता पुत्र ध्रुव (4) देर शाम साढ़े छह बजे के करीब घर में खेल रहा था। उसी दौरान उसका हाथ किसी तरह चल रहे कूलर की बाडी से छू गया। कूलर में उतरे करंट की चपेट में मासूम को आया देख उसे बचाने के लिए उसकी बड़ी मां नीतू (40) पत्नी राजीव कुमार चौबे दौड़ीं। बचाते वक्त वह भी करंट की चपेट में आ गई।
परिवार वालों ने जब तक कूलर को बंद किया तब तक दोनों अचेत हो गए थे। आनन-फानन उन्हें पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार वाले यह सुनते ही दहाड़े मारकर रो पड़े।
बाबू जहां इकलौता चिराग था। वहीं, नीतू को एक पुत्र और एक पुत्री है। दोनों अभी छोटे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही नगर के भी कई लोग अस्पताल पहुंच गए। देर रात तक लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे रहे। कोतवाल गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।

Trending Videos
बढ़ौली निवासी आनंद चौबे का इकलौता पुत्र ध्रुव (4) देर शाम साढ़े छह बजे के करीब घर में खेल रहा था। उसी दौरान उसका हाथ किसी तरह चल रहे कूलर की बाडी से छू गया। कूलर में उतरे करंट की चपेट में मासूम को आया देख उसे बचाने के लिए उसकी बड़ी मां नीतू (40) पत्नी राजीव कुमार चौबे दौड़ीं। बचाते वक्त वह भी करंट की चपेट में आ गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार वालों ने जब तक कूलर को बंद किया तब तक दोनों अचेत हो गए थे। आनन-फानन उन्हें पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार वाले यह सुनते ही दहाड़े मारकर रो पड़े।
बाबू जहां इकलौता चिराग था। वहीं, नीतू को एक पुत्र और एक पुत्री है। दोनों अभी छोटे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही नगर के भी कई लोग अस्पताल पहुंच गए। देर रात तक लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे रहे। कोतवाल गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।