UP: शादी से पहले दूल्हे को पुलिस ने थाने बुलाया, प्रेमिका ने लगाया शारीरिक संबंध बनान का आरोप; जानें मामला
चोपन थाने पहुंचते ही प्रेमी के होश उड़ गए। यहां उसकी प्रेमिका और परिवार वाले माैजूद थे। आरोप लगाया कि युवक का प्रेमिका के साथ तिलक हो चुका है। उसने झांसा देकर शारीरिक संबंध भी बनाया था। अब शादी किसी और से करने जा रहा है।

विस्तार
सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से शादी का वादा कर दूसरे युवती से शादी करने का मामला थाने पहुंचा है। पुलिस दोनों पक्षों को थाने बुलाकर जांच में जुटी है।

बताते हैं कि गुरमा चौकी क्षेत्र निवासी किशोरी का गांव में ही रिश्तेदारी में आने वाले जुगैल थाना क्षेत्र नौडिहा निवासी युवक से प्रेम प्रसंग था। पूर्व में परिजनों ने शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद दोनों पक्षों में लड़की के बालिग होने के बाद शादी कराने का निर्णय लिया गया था।
गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग एसपी कार्यालय पहुंचे। प्रार्थना पत्र में पीड़िता के पिता ने बताया कि 17 वर्षीय बेटी की शादी के लिए तिलक- बरच्छा की रस्म पूर्व में अदा की गई थी। लड़की के नाबालिग होने की दशा में विवाह 2026 में होना था।
लगाया गंभीर आरोप
आरोप है कि बीते पांच मई की रात परिजन शादी समारोह में गए थे तो आरोपी उनके घर आया और नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसका वीडियो बनाया बाद में इसे वायरल करने की धमकी देने लगा।
इस बीच पता चला कि आरोपी की गुरुवार को किसी अन्य लड़की से शादी होने जा रही है। एसपी के आदेश पर चोपन पुलिस ने आरोपी को थाने बुलाया। एसओ विजय चौरसिया ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।