{"_id":"68a30de3d4353b9d250178ac","slug":"traders-opposed-smart-meter-put-on-prepaid-mode-in-sonbhadra-2025-08-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonbhadra: स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मूड पर किए जाने का व्यापारियों ने किया विरोध, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonbhadra: स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मूड पर किए जाने का व्यापारियों ने किया विरोध, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 18 Aug 2025 05:00 PM IST
सार
सोनभद्र में स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मूड पर किए जाने का व्यापारियों ने विरोध किया। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि इससे आम उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सदर विधायक भूपेश चौबे को सौंपा।
विज्ञापन
स्मार्ट मीटर को प्रीपेड मूड पर किए का व्यापारियों ने किया विरोध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रॉबर्ट्सगंज नगर में लगाए गए स्मार्ट मीटर को पोस्टपेड से प्रीपेड मूड में किए जाने का व्यापारियों ने विरोध किया है।नए व्यवस्था से आहत नगर के व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को सदर विधायक भूपेश चौबे से मिला और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर स्मार्टमीटर को प्रीपेड मूड में किए जाने का विरोध किया।
Trending Videos
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि विद्युत निगम की तरफ से पोस्टपेड मीटरों को प्रीपेड मूड में बदला जा रहा है। उपभोक्ताओ को पहले मीटर रिचार्ज करने के संबंध में निर्देशित किया जा रहा है। जबकि स्मार्ट मीटर लगते समय यह कहा गया था कि बिजली का बिल सही समय से उपभोक्ताओं को मिलेगा और गड़बड़ियों पर नियंत्रण लगाने के लिए मीटर लगाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिचार्ज करने का संदेह जाताए जाने पर निगम के अधिकारियों ने कहा था कि यह स्वैक्षिक होगा, जबरन नहीं कराया जाएगा। पहले से ही हजारों की संख्या में बिजली बिल से संबंधित समस्याएं लंबित हैं। आरोप है कि बिजली निगम की तरफ से लगाया गया स्मार्ट मीटर 4.6 प्रतिशत ज्यादा रीडिंग उठा रहा है, जो कि चेक मीटरों से साबित हो चुका है। अब निगम पहले रिचार्ज करने का निर्देश दे रहा है। कहा जा रहा है कि रिचार्ज करने पर ही बिजली मिलेगी, यह उपभोक्ताओं के साथ अन्याय है।
जनपद में गरीब व मझोले उपभोक्ताओ की संख्या 75 से 85 प्रतिशत है, जो पहले रिचार्ज करने की स्थिति में नहीं हैं। व्यापारियों ने संगठन के माध्यम से मांग किया कि बिजली निगम के इस निर्देश को जनहित में निरस्त किया जाय और पहले की तरह बिल सिस्टम लागू किया जाए, जिससे उपभोक्ताओं को निजात मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से संगठन के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल, राजेश बंसल, राजेश सोनी, प्रकाश केसरी, रमेश जायसवाल, आनंद, श्याम बाबू, दिनेश गुप्ता, राजेश जायसवाल, दीपचंद जायसवाल, मुकेश जायसवाल, अजय केसरी आदि शामिल रहे।