{"_id":"696002f5e7d8418980079e0d","slug":"707586-voters-registered-at-two-places-to-be-verified-sultanpur-news-c-103-1-slko1044-147755-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: दो जगहों पर दर्ज मिले 7,07,586 मतदाताओं का होगा सत्यापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: दो जगहों पर दर्ज मिले 7,07,586 मतदाताओं का होगा सत्यापन
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। पंचायत चुनाव की 20 दिसंबर 2025 को प्रकाशित अनंतिम मतदाता सूची में 20,28,565 मतदाता शामिल किए गए हैं। बताया जा रहा है कि विधानसभा की मतदाता सूची और पंचायत की मतदाता सूची में करीब पांच लाख का अंतर आने पर राज्य निर्वाचन आयोग ने छानबीन शुरू की। इसमें जिले भर में एक नाम के दो वोटर 7,07,586 संंभावित मिले हैं।
मतदाता का ना दो जगहों से मिलने की आशंका पर राज्य निर्वाचन आयोग ने ऐसे वोटरों की ब्लॉकवार सूची भेजते हुए सत्यापन के निर्देश दिए हैं। इसके पहले भी राज्य निर्वाचन आयोग की छानबीन में 2,93,124 मतदाता डुप्लीकेट मिले थे। इसका सत्यापन करके सूची आयोग को भेजी गई थी। आयोग के निर्देश पर बीएलओ ने सूची का सत्यापन शुरू कर दिया है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उपजिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ल ने बताया कि आयोग की डुप्लीकेट सूची को खंड विकास अधिकारियों के पास भेजा गया है। उन्हें आधार कार्ड नंबर से निर्धारित समय सत्यापन करते हुए रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। एक आधार कार्ड नंबर पर दो जगह नाम मिलने पर एक काटा जाएगा। आगामी 20 फरवरी तक हर हाल में सत्यापन का कार्य पूरा करना होगा।
ब्लॉकवार डुप्लीकेट मतदाता
अखंडनगर- 52241
कूरेभार- 54061
कुड़वार- 59901
करौंदीकला-34054
कादीपुर- 47839
जयसिंहपुर- 60050
दूबेपुर- 64817
दोस्तपुर- 41196
धनपतगंज- 56105
पीपीकमैचा- 46006
बल्दीराय- 50927
भदैंया- 49764
मोतिगरपुर- 34081
लंभुआ- 56814
योग- 7,07,856
Trending Videos
मतदाता का ना दो जगहों से मिलने की आशंका पर राज्य निर्वाचन आयोग ने ऐसे वोटरों की ब्लॉकवार सूची भेजते हुए सत्यापन के निर्देश दिए हैं। इसके पहले भी राज्य निर्वाचन आयोग की छानबीन में 2,93,124 मतदाता डुप्लीकेट मिले थे। इसका सत्यापन करके सूची आयोग को भेजी गई थी। आयोग के निर्देश पर बीएलओ ने सूची का सत्यापन शुरू कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उपजिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ल ने बताया कि आयोग की डुप्लीकेट सूची को खंड विकास अधिकारियों के पास भेजा गया है। उन्हें आधार कार्ड नंबर से निर्धारित समय सत्यापन करते हुए रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। एक आधार कार्ड नंबर पर दो जगह नाम मिलने पर एक काटा जाएगा। आगामी 20 फरवरी तक हर हाल में सत्यापन का कार्य पूरा करना होगा।
ब्लॉकवार डुप्लीकेट मतदाता
अखंडनगर- 52241
कूरेभार- 54061
कुड़वार- 59901
करौंदीकला-34054
कादीपुर- 47839
जयसिंहपुर- 60050
दूबेपुर- 64817
दोस्तपुर- 41196
धनपतगंज- 56105
पीपीकमैचा- 46006
बल्दीराय- 50927
भदैंया- 49764
मोतिगरपुर- 34081
लंभुआ- 56814
योग- 7,07,856