{"_id":"6935c9ddc1dd2ff99f0c8dc8","slug":"aman-was-chased-and-beaten-bleeding-with-sticks-and-weapons-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-145833-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: अमन को दौड़ाकर पीटा, डंडों व हथियार से किया लहूलुहान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: अमन को दौड़ाकर पीटा, डंडों व हथियार से किया लहूलुहान
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:09 AM IST
विज्ञापन
चांदा के ईशीपुर बाजार में अपहरण का सीसीटीवी फुटेज।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। ईशीपुर बाजार से अमन का अपहरण करने के बाद कार सवार बदमाश उसे करीब पांच किमी दूर सफीपुर स्थित इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर ले गए। वहां पर बदमाशों ने उसे दौड़ाकर डंडे से पीटा। ग्राउंड में तीन स्थान पर खून के दाग मिले हैं। करीब में पड़े रक्त रंजित डंडे को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
हत्यारोपी मयंक ने पुलिस को बताया कि शनिवार को दिन में ईशीपुर में उसका कुछ लोगों से विवाद हुआ था। वह अपने दोस्तों के साथ लौट गया। शाम को वह ईशीपुर पहुंचा तो वहां अमन खड़ा दिखा। उसे लगा कि दिन में हुए विवाद में अमन शामिल था। इसी संदेह के आधार पर अमन को वे लोग कार में बिठाकर ईशीपुर से सफीपुर गांव में स्थित इंटर कॉलेज ग्राउंड पर ले गए।
वहां पर सन्नाटा था। उन लोगों ने अमन की डंडे व अन्य हथियारों से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सफीपुर से कार से उसका शव लेकर आरोपी वहां से करीब 12 किमी दूर इब्राहिमपुर घाट पहुंचे। इसके बाद शव नदी में फेंक दिया। पुुलिस को मयंक की निशानदेही पर सफीपुर ग्राउंड से खून से सना डंडा मिला है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से ब्लड का सैंपल भी लिया है। सीओ लंभुआ ऋतिक कपूर ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
Trending Videos
हत्यारोपी मयंक ने पुलिस को बताया कि शनिवार को दिन में ईशीपुर में उसका कुछ लोगों से विवाद हुआ था। वह अपने दोस्तों के साथ लौट गया। शाम को वह ईशीपुर पहुंचा तो वहां अमन खड़ा दिखा। उसे लगा कि दिन में हुए विवाद में अमन शामिल था। इसी संदेह के आधार पर अमन को वे लोग कार में बिठाकर ईशीपुर से सफीपुर गांव में स्थित इंटर कॉलेज ग्राउंड पर ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां पर सन्नाटा था। उन लोगों ने अमन की डंडे व अन्य हथियारों से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद सफीपुर से कार से उसका शव लेकर आरोपी वहां से करीब 12 किमी दूर इब्राहिमपुर घाट पहुंचे। इसके बाद शव नदी में फेंक दिया। पुुलिस को मयंक की निशानदेही पर सफीपुर ग्राउंड से खून से सना डंडा मिला है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से ब्लड का सैंपल भी लिया है। सीओ लंभुआ ऋतिक कपूर ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है।