{"_id":"69007fb4cfe7c25aca0636e6","slug":"five-criminals-arrested-in-two-encounters-in-sultanpur-three-injured-by-bullets-in-leg-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: दो मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से तीन घायल; लंबा आपराधिक इतिहास है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: दो मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से तीन घायल; लंबा आपराधिक इतिहास है
अमर उजाला नेटवर्क, सुल्तानपुर
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Tue, 28 Oct 2025 02:06 PM IST
विज्ञापन
सार
सुल्तानपुर में दो अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। पैर में गोली लगने से तीन घायल हैं। घायल बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है। आगे पढ़ें पूरा मामला...
दो मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के सुल्तानपुर में सोमवार देर रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें पांच बदमाश गिरफ्तार किए गए। इनमें पैर में गोली लगने से तीन घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ कोतवाली देहात और मोतिगरपुर थाना क्षेत्रों में हुई।
पहली मुठभेड़ कोतवाली देहात के पखरौली रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। यहां पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा। इस पर वह भागने लगे। कुछ दूर आगे जाकर बाइक फिसलने से तीनों गिर गए। पीछा करके पुलिस पहुंची तो एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें बदमाश मुकेश पैर में गोली लगने से गिर गया। उसे दोनों साथियों लालू और राज उर्फ छोटू के साथ पकड़ लिया गया। ये सभी फिरोजपुर शाहपुर, थाना जलालपुर, जनपद अंबेडकर नगर के निवासी हैं। मुकेश और लालू का लंबा आपराधिक इतिहास है। इन पर चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित कई धाराओं में विभिन्न थानों में केस दर्ज हैं।
दूसरी मुठभेड़ मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बेलवारी मोड़ के पास हुई। यहां पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान लंभुआ की ओर से एक बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा। इस पर वह भागने लगे। पीछा करने पर बाइक से उतरे दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस दौरान पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए।
बदमाशों की पहचान नीरज लोना उर्फ जेलर और समीर उर्फ समर लोना के रूप में हुई है। ये अंबेडकरनगर के शाहपुर फिरोजपुर, थाना जलालपुर के निवासी हैं। नीरज लोना उर्फ जेलर का लंबा आपराधिक इतिहास है। इस पर अम्बेडकर नगर व अमेठी में कई मामले दर्ज हैं। समीर उर्फ समर लोना का भी आपराधिक रिकॉर्ड है। इस पर आजमगढ़, सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर में चोरी, पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।