{"_id":"6960021eb76452662a09487c","slug":"got-some-relief-from-burnt-frankincense-in-the-afternoon-digestion-maintained-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-147782-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: दोपहर में खिली धूप से मिली थोड़ी राहत, गलन बरकरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: दोपहर में खिली धूप से मिली थोड़ी राहत, गलन बरकरार
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। सर्दी के बीच बृहस्पतिवार दोपहर में धूप खिली तो थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन गलन बरकरार रही। सर्दी का असर यह रहा कि देर रात तक गुलजार रहने वाली बाजारों में शाम होते ही सन्नाटा पसर गया। कोहरे व ठंडी के बीच लोग ठिठुरते हुए दफ्तर पहुंचे। शहर में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था नाकाफी साबित हुई।
मौसम की मार झेल रहे मजदूर
शाहगंज चौराहे पर काम की तलाश में आए मजदूर नन्हे ने बताया कि सर्दी बहुत है, लेकिन परिवार चलाने के लिए रोजी की तलाश में गांव से शहर आना पड़ रहा है। हरीराम ने बताया कि सुबह आठ बजे ही यहां आना था। सर्दी अधिक हो जाने से आने में देर हो गई। इससे अभी तक काम नहीं मिला है। राम मिलन ने बताया कि सर्दी की वजह से मजबूरी में तीसरे दिन काम की तलाश में आना पड़ा।
प्रभावित हो रहा व्यवसाय
सर्दी अधिक होने से लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं। ऐसे में व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। चौक के व्यापारी रामजी अग्रहरि ने बताया कि दोपहर तक मौसम खुलती जरूर है, लेकिन शाम चार बजे से ही कोहरा पड़ने लगता है। इस वजह से व्यापार प्रभावित हो गया है। किराना के थोक व्यापारी संजय ने बताया कि व्यवसाय काफी हद तक ठप पड़ा है।
पर्यावरण पार्क में बढ़ी चहल-पहल
दोपहर में जब धूप निकली तो लोग राहत की तलाश में पर्यावरण पार्क की ओर रुख किए। परिवार के साथ पार्क में पहुंचे लोगों ने धूप का आनंद लिया। बच्चों ने भी खूब मस्ती की। धूप तो तेज थी, लेकिन चल रही ठंडी हवाओं के आगे सूर्यदेव का ताप कमजोर रहा। गलन से लोग परेशान रहे। शाम होते ही फिर से शहर कोहरे के आगोश में समा गया।
Trending Videos
मौसम की मार झेल रहे मजदूर
शाहगंज चौराहे पर काम की तलाश में आए मजदूर नन्हे ने बताया कि सर्दी बहुत है, लेकिन परिवार चलाने के लिए रोजी की तलाश में गांव से शहर आना पड़ रहा है। हरीराम ने बताया कि सुबह आठ बजे ही यहां आना था। सर्दी अधिक हो जाने से आने में देर हो गई। इससे अभी तक काम नहीं मिला है। राम मिलन ने बताया कि सर्दी की वजह से मजबूरी में तीसरे दिन काम की तलाश में आना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभावित हो रहा व्यवसाय
सर्दी अधिक होने से लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं। ऐसे में व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। चौक के व्यापारी रामजी अग्रहरि ने बताया कि दोपहर तक मौसम खुलती जरूर है, लेकिन शाम चार बजे से ही कोहरा पड़ने लगता है। इस वजह से व्यापार प्रभावित हो गया है। किराना के थोक व्यापारी संजय ने बताया कि व्यवसाय काफी हद तक ठप पड़ा है।
पर्यावरण पार्क में बढ़ी चहल-पहल
दोपहर में जब धूप निकली तो लोग राहत की तलाश में पर्यावरण पार्क की ओर रुख किए। परिवार के साथ पार्क में पहुंचे लोगों ने धूप का आनंद लिया। बच्चों ने भी खूब मस्ती की। धूप तो तेज थी, लेकिन चल रही ठंडी हवाओं के आगे सूर्यदेव का ताप कमजोर रहा। गलन से लोग परेशान रहे। शाम होते ही फिर से शहर कोहरे के आगोश में समा गया।