{"_id":"696003a8a8b25b676000bd2a","slug":"names-of-arrears-appearing-in-suicide-note-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-147742-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: सुसाइड नोट में सामने आए बकायेदारों के नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: सुसाइड नोट में सामने आए बकायेदारों के नाम
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। शहर के रामलीला मैदान स्थित संत तुलसीदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एक कमरे में सोमवार रात प्राचार्य हत्याकांड के आरोपी अनिल मिश्र का शव फंदे से लटका मिलने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा सुसाइड नोट को लेकर रही। बृहस्पतिवार को सुसाइड नोट सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसमें चार बकायेदारों के नाम लिखे हुए हैं, सुसाइड नोट की जांच पुलिस कर रही है।
शहर के पयागीपुर निवासी अनिल मिश्र की मौत के बाद मिले सुसाइड नोट में बीमारी का भी हवाला दिया गया है। इसके अलावा जिंदगी से टूटकर आत्महत्या करने की बात लिखी गई है। सुसाइड नोट में लिखा है काफी प्रयास के बाद भी नौकरी मिली थी। लोग मुझे जानने लगे थे। आंखें कमजोर होने लगी है। मुझे मकड़जाल में फंसाया गया। सन् 2012 से मेरी जिंदगी बदल गई। लड़ाई-झगड़े में नहीं फंसना चाहता था। हर वर्ष रामलीला भी करवाता था। बीमारी हावी हो रही थी, जिससे मैं परेशान चल रहा था। सुसाइड नोट में चार बकायेदारों के नाम भी लिखे हैं। इसमें करीब 11.25 लाख रुपये की बकायेदारी लिखी गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि सुसाइड नोट किसका लिखा हुआ है।
Trending Videos
शहर के पयागीपुर निवासी अनिल मिश्र की मौत के बाद मिले सुसाइड नोट में बीमारी का भी हवाला दिया गया है। इसके अलावा जिंदगी से टूटकर आत्महत्या करने की बात लिखी गई है। सुसाइड नोट में लिखा है काफी प्रयास के बाद भी नौकरी मिली थी। लोग मुझे जानने लगे थे। आंखें कमजोर होने लगी है। मुझे मकड़जाल में फंसाया गया। सन् 2012 से मेरी जिंदगी बदल गई। लड़ाई-झगड़े में नहीं फंसना चाहता था। हर वर्ष रामलीला भी करवाता था। बीमारी हावी हो रही थी, जिससे मैं परेशान चल रहा था। सुसाइड नोट में चार बकायेदारों के नाम भी लिखे हैं। इसमें करीब 11.25 लाख रुपये की बकायेदारी लिखी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए सुसाइड नोट की जांच की जा रही है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि सुसाइड नोट किसका लिखा हुआ है।