{"_id":"66d36eb396723de2520b7687","slug":"newspaper-sellers-daughter-lakshmi-becomes-nursing-officer-sultanpur-news-c-103-1-slko1047-118200-2024-09-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: समाचार पत्र विक्रेता की बेटी लक्ष्मी बनी नर्सिंग ऑफिसर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: समाचार पत्र विक्रेता की बेटी लक्ष्मी बनी नर्सिंग ऑफिसर
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sun, 01 Sep 2024 12:57 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बल्दीराय (सुल्तानपुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम चकटेरी हैंधनाकलां निवासी समाचार पत्र विक्रेता की बेटी लक्ष्मी ने अपने अथक प्रयास से नर्सिंग ऑफिसर बनकर गांव का मान बढ़ाया है। उनकी कामयाबी पर गांव के साथ ही परिजनों में खुशी का माहौल है।
कालिका प्रसाद दुबे 35 साल से विभिन्न समाचार पत्रों के विक्रेता रहते हुए परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। इनकी बड़ी पुत्री निधि ग्रेजुएशन के बाद नई दिल्ली में फैशन डिजाइनर है। छोटी बेटी लक्ष्मी स्नातक करने के बाद जॉब करते हुए नर्सिंग की तैयारी लखनऊ के सहारा अस्पताल में कर रही थी। इसी दौरान लक्ष्मी ने नर्सिंग ऑफिसर बनकर हैंधनाकलां गांव का नाम रोशन कर दिया।
लक्ष्मी की शुरुआती पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय बल्दीराय से हुई। इसके बाद हाईस्कूल एवं इंटर की पढ़ाई राजदेव शिक्षण संस्थान ऐंजर से पूरी की। लक्ष्मी नर्सिंग ऑफिसर बनकर आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई इटावा में तैनात हुई हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता कालिका प्रसाद दुबे, बाबा सत्यनारायण दुबे, माता सविता देवी व गुरुजनों को दिया है।

Trending Videos
कालिका प्रसाद दुबे 35 साल से विभिन्न समाचार पत्रों के विक्रेता रहते हुए परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। इनकी बड़ी पुत्री निधि ग्रेजुएशन के बाद नई दिल्ली में फैशन डिजाइनर है। छोटी बेटी लक्ष्मी स्नातक करने के बाद जॉब करते हुए नर्सिंग की तैयारी लखनऊ के सहारा अस्पताल में कर रही थी। इसी दौरान लक्ष्मी ने नर्सिंग ऑफिसर बनकर हैंधनाकलां गांव का नाम रोशन कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्मी की शुरुआती पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय बल्दीराय से हुई। इसके बाद हाईस्कूल एवं इंटर की पढ़ाई राजदेव शिक्षण संस्थान ऐंजर से पूरी की। लक्ष्मी नर्सिंग ऑफिसर बनकर आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई इटावा में तैनात हुई हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता कालिका प्रसाद दुबे, बाबा सत्यनारायण दुबे, माता सविता देवी व गुरुजनों को दिया है।