{"_id":"68c5ccb52e2a3b453c0680c4","slug":"farmer-crushed-by-uncontrolled-truck-on-highway-dies-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-140736-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: हाईवे पर किसान को बेकाबू ट्रक ने कुचला, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: हाईवे पर किसान को बेकाबू ट्रक ने कुचला, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन

किसान की मौत के बाद कोतवाली देहात के सामने खड़े परिजन
विज्ञापन
भदैंया। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर पन्ना टिकरी गांव के पास शनिवार सुबह नलकूप से पैदल घर जा रहे किसान भारत राम यादव को वाराणसी जा रहे बेकाबू ट्रक ने पीछे से कुचल दिया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक भाग निकला। किसान की मौत से परिवार में चीख-पुकार मची है।
पन्ना टिकरी निवासी भारत राम यादव (75) रोजाना की तरह शनिवार भोर छह बजे घर से अपने खेत गए थे। खेत से भारत राम पैदल ही घर जाने के लिए निकले। हाईवे पर वह सड़क की पटरी से जा रहे थे। इसी बीच पीछे से वाराणसी की ओर जा रहे बेकाबू ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें कुचलने के बाद ट्रक सहित चालक घटनास्थल से भाग निकला।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक अखंड देव मिश्र ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
भारत राम यादव परिवार के मुखिया थे। उनके कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी थी। उनकी चार संतानें हैं। सभी का विवाह हो चुुका है। उनकी मौत से पुत्र देवेंद्र और शैलेंद्र यादव व अन्य परिवारीजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पलटा सेब लदा ट्रक, बचा चालक
सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर धनपतगंज के लोनिया का पुरवा के पास शनिवार भोर 5.50 बजे बिहार जा रहे एक ट्रक के बाएं पहिए का टायर अचानक फट गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया।
यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राम चरन ने बताया कि ट्रक हिमाचल के चंबा, दरेड़ा निवासी गुलाम नबी चला रहा था। ट्रक सेब लेकर मुंगेर बिहार जा रहा था। चालक बाल बच गया, जबकि ट्रक पर लदे सेब की कुछ पेटियां खराब हो गईं। क्षतिग्रस्त ट्रक को मुख्य मार्ग से हटाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवाया गया है। संवाद
नाले में गिरा बेकाबू ट्रैक्टर
अलीगंज। पूरे बनी राय (टिकरिया) गांव के पास शनिवार दोपहर करीब दो बजे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक अमित पांडेय निवासी पूरे भार्गव तिवारी ऊंचगांव बच गए। बताया कि बीच रास्ते में ट्रक खड़ा होने से सड़क पर कम जगह बची थी। इसी बीच ट्रैक्टर का पहिया नाली में फंस गया, जिससे संतुलन बिगड़ गया। जेसीबी से ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया। संवाद

Trending Videos
पन्ना टिकरी निवासी भारत राम यादव (75) रोजाना की तरह शनिवार भोर छह बजे घर से अपने खेत गए थे। खेत से भारत राम पैदल ही घर जाने के लिए निकले। हाईवे पर वह सड़क की पटरी से जा रहे थे। इसी बीच पीछे से वाराणसी की ओर जा रहे बेकाबू ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें कुचलने के बाद ट्रक सहित चालक घटनास्थल से भाग निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक अखंड देव मिश्र ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
भारत राम यादव परिवार के मुखिया थे। उनके कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी थी। उनकी चार संतानें हैं। सभी का विवाह हो चुुका है। उनकी मौत से पुत्र देवेंद्र और शैलेंद्र यादव व अन्य परिवारीजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पलटा सेब लदा ट्रक, बचा चालक
सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर धनपतगंज के लोनिया का पुरवा के पास शनिवार भोर 5.50 बजे बिहार जा रहे एक ट्रक के बाएं पहिए का टायर अचानक फट गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया।
यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राम चरन ने बताया कि ट्रक हिमाचल के चंबा, दरेड़ा निवासी गुलाम नबी चला रहा था। ट्रक सेब लेकर मुंगेर बिहार जा रहा था। चालक बाल बच गया, जबकि ट्रक पर लदे सेब की कुछ पेटियां खराब हो गईं। क्षतिग्रस्त ट्रक को मुख्य मार्ग से हटाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवाया गया है। संवाद
नाले में गिरा बेकाबू ट्रैक्टर
अलीगंज। पूरे बनी राय (टिकरिया) गांव के पास शनिवार दोपहर करीब दो बजे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक अमित पांडेय निवासी पूरे भार्गव तिवारी ऊंचगांव बच गए। बताया कि बीच रास्ते में ट्रक खड़ा होने से सड़क पर कम जगह बची थी। इसी बीच ट्रैक्टर का पहिया नाली में फंस गया, जिससे संतुलन बिगड़ गया। जेसीबी से ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया। संवाद