{"_id":"68fe5fadcc4d6a015a08b1a6","slug":"preparations-for-chhath-mahaparva-completed-devotees-will-flock-to-the-ghats-sultanpur-news-c-103-1-slko1047-143236-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: छठ महापर्व की तैयारियां पूरी, घाटों पर उमड़ेंगे श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: छठ महापर्व की तैयारियां पूरी, घाटों पर उमड़ेंगे श्रद्धालु
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sun, 26 Oct 2025 11:21 PM IST
विज्ञापन
सीताकुंड घाट पर रंग-रोगन कर तैयार की गई पूजा की वेदी।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। सूर्य की उपासना का महापर्व डाला छठ पूजा के लिए आदि गंगा गोमती का सीताकुंड घाट रविवार को सजकर तैयार हो गया। व्रती महिलाओं ने छठ की तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार को अस्ताचल और मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।
पति की दीर्घायु और संतान सुख की कामना के छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को लोगों ने घरों में विशेष पूजा पाठ कर खरना (छोटी छठ) मनाई। सोमवार से दो दिनों तक सीताकुंड घाट पर त्योहार को लेकर रौनक रहेगी। यहां पर स्वर्णकार समाज के लोगों ने घाट के पास अपनी-अपनी वेदी बना रखी है। शाम तक सीताकुंड धाम पर वेदी के रंग-रोगन का कार्य लोगों ने पूरा कर लिया।
सोमवार को महिलाएं डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सीताकुंड धाम पहुंचेंगी। मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसी के साथ चार दिवसीय डाला छठ पर्व का समापन हो जाएगा।
सीताकुंड धाम पर किए गए इंतजाम
नगर पालिका की ओर से सीताकुंड धाम पर व्यवस्था दुरुस्त करा दी गई है। ईओ लाल चंद्र सरोज ने रविवार को निरीक्षण किया। बताया कि समतलीकरण, लाइट की व्यवस्था व टेंट का इंतजाम कर दिया गया है। स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राजकुमार सोनी ने बताया कि नगर पालिका परिषद और जिला प्रशासन का सहयोग मिल रहा है। पूजा की वेदियां भी तैयार कर ली गई हैं।
अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त
कथा प्रवाचक बृजेशाचार्य महाराज ने बताया कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि सोमवार सुबह 6.05 बजे शुरू होगी और इसका समापन मंगलवार सुबह 08.00 बजे होगा। डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त सोमवार शाम 5.10 से 5.58 बजे तक है। मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सुबह 5.33 से 6.30 बजे तक शुभ मुहूर्त है।
पति की दीर्घायु और संतान सुख की कामना के छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को लोगों ने घरों में विशेष पूजा पाठ कर खरना (छोटी छठ) मनाई। सोमवार से दो दिनों तक सीताकुंड घाट पर त्योहार को लेकर रौनक रहेगी। यहां पर स्वर्णकार समाज के लोगों ने घाट के पास अपनी-अपनी वेदी बना रखी है। शाम तक सीताकुंड धाम पर वेदी के रंग-रोगन का कार्य लोगों ने पूरा कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को महिलाएं डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सीताकुंड धाम पहुंचेंगी। मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसी के साथ चार दिवसीय डाला छठ पर्व का समापन हो जाएगा।
सीताकुंड धाम पर किए गए इंतजाम
नगर पालिका की ओर से सीताकुंड धाम पर व्यवस्था दुरुस्त करा दी गई है। ईओ लाल चंद्र सरोज ने रविवार को निरीक्षण किया। बताया कि समतलीकरण, लाइट की व्यवस्था व टेंट का इंतजाम कर दिया गया है। स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष राजकुमार सोनी ने बताया कि नगर पालिका परिषद और जिला प्रशासन का सहयोग मिल रहा है। पूजा की वेदियां भी तैयार कर ली गई हैं।
अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त
कथा प्रवाचक बृजेशाचार्य महाराज ने बताया कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि सोमवार सुबह 6.05 बजे शुरू होगी और इसका समापन मंगलवार सुबह 08.00 बजे होगा। डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त सोमवार शाम 5.10 से 5.58 बजे तक है। मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सुबह 5.33 से 6.30 बजे तक शुभ मुहूर्त है।