{"_id":"68fe62e67b30b68f07030493","slug":"youth-dies-after-being-hit-by-uncontrolled-dumper-on-highway-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-143238-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: हाईवे पर बेकाबू डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: हाईवे पर बेकाबू डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sun, 26 Oct 2025 11:35 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोसाईगंज। टांडा-बांदा हाईवे पर मोतीगंज बाजार में शनिवार रात बेकाबू डंपर की चपेट में आने से प्राइवेट कर्मी अलहदादपुर निवासी नीरज पाल (25) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नीरज सड़क पार कर रहा था, तभी हादसा हुआ।
गोसाईगंज थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि दुर्घटना करीब सात बजे के आसपास हुई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि नीरज पाल पुणे में रहकर प्राइवेट फर्म में नौकरी करता था। दीपावली में घर आया था। शनिवार शाम वह घर से कुछ सामान लेने के लिए पैदल मोतीगंज बाजार गया था। इसी बीच टांडा-बांदा हाईवे पर अलहदादपुर मोड़ के पास सड़क पार करते समय अंबेडकरनगर की ओर से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने उसे पीछे से टक्कर मार दिया।
दुर्घटना में नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है। डंपर को गोसाईगंज थाने में खड़ा कराया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
परिवार में मची चीख-पुकार
नीरज के घर पर उनके पिता गया प्रसाद, मां दुर्गावती, बड़े भाई धीरज व एक बहन रहती है। नीरज भाई-बहन में दूसरे नंबर पर था। उसकी मौत सेे परिवार में चीख-पुकार मची है।
डीजे से टकराने के बाद मकान में घुसा बेकाबू ट्रक, बचे लोग
भदैंया। लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह वाराणसी जा रहा तेज रफ्तार ट्रक लोहरामऊ बाजार में अनियंत्रित हो गया। डीजे से टकराते हुए अनियंत्रित ट्रक मोहम्मद मोइन के मकान में घुस गया।
ट्रक के टकराने से उनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के दौरान मकान में मौजूद लोग, ट्रक चालक व क्लीनर बाल-बाल बच गए। मोईन के बगल स्थित मुस्तकीम, मोहम्मद सलीम व विजय पाल के रिहायशी मकान भी आंशिक रूप क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे से बाजार में अफरातफरी मच गई।
डीजे मालिक अरविंद विश्वकर्मा के अनुसार, दुर्घटना में उन्हें लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मोहम्मद मोईन ने बताया कि घर क्षतिग्रस्त होने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक अखंड देव मिश्र ने बताया कि ट्रक उत्तराखंड से गेहूं का बीज लेकर जा रहा था। चालक की लापरवाही से दुर्घटना हो गई है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रक को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया गया है। (संवाद)
बस की चपेट में आने से पिता-पुत्री सहित तीन घायल
भदैंया। बेलासदा गांव के पास रविवार सुबह अयोध्या से वाराणसी जा रही टूरिस्ट बस की चपेट में आने से बाइक सवार लंभुआ के खुनशेखपुर निवासी राजितराम (55), पुत्री कोमल (30) घायल हो गए। इसी बीच एक साइकिल सवार अधेड़ (55) नाम, पता अज्ञात भी घायल हो गया। राजितराम ने हेलमेट नहीं पहना था।
घायलों को सीएची भदैंया पहुंचाया गया, जहां से अधेड़ को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद बस चालक घटनास्थल से वाहन सहित भाग निकला। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक अखंडदेव मिश्र ने बताया कि एक घायल की पहचान नहीं हो सकी है।
गोसाईगंज थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि दुर्घटना करीब सात बजे के आसपास हुई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि नीरज पाल पुणे में रहकर प्राइवेट फर्म में नौकरी करता था। दीपावली में घर आया था। शनिवार शाम वह घर से कुछ सामान लेने के लिए पैदल मोतीगंज बाजार गया था। इसी बीच टांडा-बांदा हाईवे पर अलहदादपुर मोड़ के पास सड़क पार करते समय अंबेडकरनगर की ओर से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने उसे पीछे से टक्कर मार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुर्घटना में नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है। डंपर को गोसाईगंज थाने में खड़ा कराया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
परिवार में मची चीख-पुकार
नीरज के घर पर उनके पिता गया प्रसाद, मां दुर्गावती, बड़े भाई धीरज व एक बहन रहती है। नीरज भाई-बहन में दूसरे नंबर पर था। उसकी मौत सेे परिवार में चीख-पुकार मची है।
डीजे से टकराने के बाद मकान में घुसा बेकाबू ट्रक, बचे लोग
भदैंया। लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह वाराणसी जा रहा तेज रफ्तार ट्रक लोहरामऊ बाजार में अनियंत्रित हो गया। डीजे से टकराते हुए अनियंत्रित ट्रक मोहम्मद मोइन के मकान में घुस गया।
ट्रक के टकराने से उनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के दौरान मकान में मौजूद लोग, ट्रक चालक व क्लीनर बाल-बाल बच गए। मोईन के बगल स्थित मुस्तकीम, मोहम्मद सलीम व विजय पाल के रिहायशी मकान भी आंशिक रूप क्षतिग्रस्त हुए हैं। हादसे से बाजार में अफरातफरी मच गई।
डीजे मालिक अरविंद विश्वकर्मा के अनुसार, दुर्घटना में उन्हें लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मोहम्मद मोईन ने बताया कि घर क्षतिग्रस्त होने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक अखंड देव मिश्र ने बताया कि ट्रक उत्तराखंड से गेहूं का बीज लेकर जा रहा था। चालक की लापरवाही से दुर्घटना हो गई है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रक को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कराया गया है। (संवाद)
बस की चपेट में आने से पिता-पुत्री सहित तीन घायल
भदैंया। बेलासदा गांव के पास रविवार सुबह अयोध्या से वाराणसी जा रही टूरिस्ट बस की चपेट में आने से बाइक सवार लंभुआ के खुनशेखपुर निवासी राजितराम (55), पुत्री कोमल (30) घायल हो गए। इसी बीच एक साइकिल सवार अधेड़ (55) नाम, पता अज्ञात भी घायल हो गया। राजितराम ने हेलमेट नहीं पहना था।
घायलों को सीएची भदैंया पहुंचाया गया, जहां से अधेड़ को मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद बस चालक घटनास्थल से वाहन सहित भाग निकला। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक अखंडदेव मिश्र ने बताया कि एक घायल की पहचान नहीं हो सकी है।