{"_id":"696004d9c10c073a6603ef44","slug":"road-built-by-demolishing-railway-employees-quarters-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-147736-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: रेल कर्मचारियों के आवास तोड़कर बनाया रास्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: रेल कर्मचारियों के आवास तोड़कर बनाया रास्ता
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:56 AM IST
विज्ञापन
सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए बने वैकल्पिक मार्ग से गुजरते लोग। -संवाद
विज्ञापन
सुल्तानपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मुख्य मार्ग बंद करने व वैकल्पिक मार्ग की दुश्वारियों की खबर को अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। सात व आठ जनवरी के अंक में रेल यात्रियों की समस्या की खबर प्रकाशन के बाद रेलवे अधिकारियों ने प्रकरण को गंभीरता से लिया।
कार्यदायी संस्था ने बुधवार रात एनआएमयू व यूआरएमयू संघ भवन के पीछे बने रेलवे कर्मचारियों के आवास को तोड़कर नया वैकल्पिक मार्ग बना दिया। जिससे रेल यात्रियों को प्लेटफाॅर्म तक आवागमन करने में सुविधा मिलेगी।
स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया में चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्य के अंतर्गत कार्यदायी संस्था ने पांच जनवरी की रात को मुख्य मार्ग को टिन शेड व बल्ली लगाकर बंद कर दिया था। कार्यदायी संस्था ने जो वैकल्पिक मार्ग बनाया था, उसका रास्ता ठीक नहीं था। ऐसे में यात्रियों को खस्ताहाल मार्ग से करीब 300 मीटर की दूरी तय करके प्लेटफाॅर्म तक पहुंचना पड़ रहा था। यात्रियों की समस्या बढ़ गई थी। अमर उजाला की खबर को संज्ञान में लेते हुए रेलवे अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था को यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया।
उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद बुधवार रात रेलवे कर्मचारियों के पुराने आवास को तोड़कर नया वैकल्पिक मार्ग बनाया गया। करीब 150 मीटर की दूरी कम हो गई है। खाली स्थान पर चार पहिया वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था भी हो गई है। स्टेशन अधीक्षक बीएस मीना ने बताया कि यात्रियों की सुविधा प्राथमिकता में है। रेलवे कर्मचारियों के आवास पहले से ही खाली करा दिए गए थे।
फुट ओवरब्रिज के बंद, बढ़ी यात्रियों की परेशानी
सुल्तानपुर। रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर स्थित आउटर फुट ओवरब्रिज को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसे में प्लेटफाॅर्म दो व तीन से आवागमन करने के लिए यात्रियों को प्लेटफाॅर्म नंबर एक की सीढ़ी का सहारा लेना पड़ रहा है, इससे उन्हें असुविधा हो रही है। प्रमुख ट्रेनों के आवागमन के समय सीढ़ी पर भीड़ लग जाती है। स्टेशन अधीक्षक बीएस मीना ने बताया कि इंजीनियरिंग विभाग यह कार्य करवा रहा है। जल्द ही इसे पूरा किया जाएगा। (संवाद)
Trending Videos
कार्यदायी संस्था ने बुधवार रात एनआएमयू व यूआरएमयू संघ भवन के पीछे बने रेलवे कर्मचारियों के आवास को तोड़कर नया वैकल्पिक मार्ग बना दिया। जिससे रेल यात्रियों को प्लेटफाॅर्म तक आवागमन करने में सुविधा मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया में चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्य के अंतर्गत कार्यदायी संस्था ने पांच जनवरी की रात को मुख्य मार्ग को टिन शेड व बल्ली लगाकर बंद कर दिया था। कार्यदायी संस्था ने जो वैकल्पिक मार्ग बनाया था, उसका रास्ता ठीक नहीं था। ऐसे में यात्रियों को खस्ताहाल मार्ग से करीब 300 मीटर की दूरी तय करके प्लेटफाॅर्म तक पहुंचना पड़ रहा था। यात्रियों की समस्या बढ़ गई थी। अमर उजाला की खबर को संज्ञान में लेते हुए रेलवे अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था को यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया।
उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद बुधवार रात रेलवे कर्मचारियों के पुराने आवास को तोड़कर नया वैकल्पिक मार्ग बनाया गया। करीब 150 मीटर की दूरी कम हो गई है। खाली स्थान पर चार पहिया वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था भी हो गई है। स्टेशन अधीक्षक बीएस मीना ने बताया कि यात्रियों की सुविधा प्राथमिकता में है। रेलवे कर्मचारियों के आवास पहले से ही खाली करा दिए गए थे।
फुट ओवरब्रिज के बंद, बढ़ी यात्रियों की परेशानी
सुल्तानपुर। रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर स्थित आउटर फुट ओवरब्रिज को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसे में प्लेटफाॅर्म दो व तीन से आवागमन करने के लिए यात्रियों को प्लेटफाॅर्म नंबर एक की सीढ़ी का सहारा लेना पड़ रहा है, इससे उन्हें असुविधा हो रही है। प्रमुख ट्रेनों के आवागमन के समय सीढ़ी पर भीड़ लग जाती है। स्टेशन अधीक्षक बीएस मीना ने बताया कि इंजीनियरिंग विभाग यह कार्य करवा रहा है। जल्द ही इसे पूरा किया जाएगा। (संवाद)