{"_id":"682ade95b32dd3d4030ef042","slug":"son-killed-his-father-by-hitting-him-with-brick-in-sultanpur-also-attacked-his-sister-who-came-to-save-him-2025-05-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: बेटे ने ईंट से कूचकर पिता को मार डाला, बचाने आई बहन पर भी किया हमला; हालत नाजुक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: बेटे ने ईंट से कूचकर पिता को मार डाला, बचाने आई बहन पर भी किया हमला; हालत नाजुक
अमर उजाला नेटवर्क, सुल्तानपुर
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Mon, 19 May 2025 01:02 PM IST
विज्ञापन
सार
सुल्तानपुर में बेटे ने ईंट से कूचकर पिता की हत्या कर दी। पिता को बचाने आई बहन पर भी ईंट से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मां की तहरीर पर आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

घटना के बाद एकत्र परिवार और गांव की महिलाएं
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के सुल्तानपुर में रविवार की रात शराब के नशे में धुत बेटे ने पिता की हत्या कर दी। बचाने आई बहन को ईंट से मारकर घायल कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

Trending Videos
घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के केनौरा गांव की है। गांव निवासी हृदयलाल (55) और उसकी बेटी घर पर थी। उनकी पत्नी विमला (50) घर से बाहर गई थीं। इसी बीच बेटा श्रवण नशे में धुत होकर घर आया। किसी बात को लेकर पिता से कहासुनी होने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रवण ने ईंट से पिता पर हमला बोल दिया। इससे वह लहूलुहान होकर गिर गए। श्रवण की बहन अमीषा (18) ने पिता पर हमला करते देखा तो वह भागकर उन्हें बचाने आई। इस पर आरोपी ने उस पर भी ईंट से हमला कर दिया। वह बुरी तरह घायल हो गई। आसपास के लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः- यूपी: भाजपा विधायकों का होगा ऑडिट, उसी आधार पर पार्टी तय करेगी 2027 चुनावों का टिकट; तीन श्रेणियों में होगा आकलन
लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां पर कुछ ही देर में हृदयलाल की सांसें थम गईं। वहीं बेटी का इलाज चल रहा है। मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया कि श्रवण घर पर अक्सर झगड़ा करता था। इससे पहले वह मां को भी पीट चुका है। मृतक हृदयलाल को चार बेटियां व एक बेटा है। इनमें से सरोजा (35), मनोजा (32) और मनीषा (24) की शादी हो चुकी है। अमीषा (18) और श्रवण (30) घर पर रहते हैं।