{"_id":"696002a584aa41b0400bace6","slug":"tailness-units-installed-in-transformers-burning-problems-will-be-over-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-147763-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: ट्रांसफार्मरों में लगेगी टेलनेस यूनिट, खत्म होगी जलने की समस्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: ट्रांसफार्मरों में लगेगी टेलनेस यूनिट, खत्म होगी जलने की समस्या
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। ओवरलोड होने पर भी अब ट्रांसफार्मर नहीं जलेंगे। ट्रांसफार्मरों में टेलनेस यूनिट लगाने की कवायद चल रही है। ट्रांसफार्मर की मरम्मत में आने वाला खर्च बचेगा, साथ ही बिजली आपूर्ति भी प्रभावित नहीं होगी। अब तक 630 केवीए के सात ट्रांसफार्मर में टेलनेस यूनिट लगाई जा चुकी है।
तारों के आपस में टकराने, ओवरलोड से अधिकतर ट्रांसफार्मर जल जाते हैं, जिसके चलते ट्रांसफार्मर बदलने तक गांव की बिजली बाधित हो जाती है। इसके अलावा मरम्मत में खर्च भी अधिक आता है। इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए अब 250, 400 व 630 केवीए ट्रांसफार्मर में टेलनेस यूनिट लगाई जाएगी। इससे ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड पड़ते ही इसमें लगा फ्यूज कट जाएगा और ट्रांसफार्मर की बिजली आपूर्ति बंद हो जाएगी। इससे ट्रांसफार्मर जलने से बच जाएगा। पहले चरण में यह शहरी क्षेत्र में लगाया जाएगा। -संवाद
क्या है टेललेस यूनिट
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड सुल्तानपुर अश्वनी कुमार ने बताया कि यह यूनिट एक सुरक्षा उपकरण है, जो ट्रांसफार्मर में ओवरलोड या फॉल्ट होने पर बिजली आपूर्ति को ट्रिप कर देता है। गर्मी के दिनों में बिजली की मांग बढ़ने से ट्रांसफार्मर ओवरलोड होता है। इससे उनके जलने की संभावना बढ़ जाती है। टेलनेस यूनिट इस समस्या को हल करने के लिए लगाई जा रही है। बिजली कटौती भी कम होगी, और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। संवाद
Trending Videos
तारों के आपस में टकराने, ओवरलोड से अधिकतर ट्रांसफार्मर जल जाते हैं, जिसके चलते ट्रांसफार्मर बदलने तक गांव की बिजली बाधित हो जाती है। इसके अलावा मरम्मत में खर्च भी अधिक आता है। इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए अब 250, 400 व 630 केवीए ट्रांसफार्मर में टेलनेस यूनिट लगाई जाएगी। इससे ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड पड़ते ही इसमें लगा फ्यूज कट जाएगा और ट्रांसफार्मर की बिजली आपूर्ति बंद हो जाएगी। इससे ट्रांसफार्मर जलने से बच जाएगा। पहले चरण में यह शहरी क्षेत्र में लगाया जाएगा। -संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है टेललेस यूनिट
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड सुल्तानपुर अश्वनी कुमार ने बताया कि यह यूनिट एक सुरक्षा उपकरण है, जो ट्रांसफार्मर में ओवरलोड या फॉल्ट होने पर बिजली आपूर्ति को ट्रिप कर देता है। गर्मी के दिनों में बिजली की मांग बढ़ने से ट्रांसफार्मर ओवरलोड होता है। इससे उनके जलने की संभावना बढ़ जाती है। टेलनेस यूनिट इस समस्या को हल करने के लिए लगाई जा रही है। बिजली कटौती भी कम होगी, और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। संवाद