{"_id":"68c47f91b8b67a0f960a632c","slug":"two-member-team-formed-to-investigate-missing-old-voter-list-sultanpur-news-c-103-1-slko1044-140676-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: गायब पुरानी मतदाता सूची की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: गायब पुरानी मतदाता सूची की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सुल्तानपुर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन विभाग के भंडार से संदिग्ध तौर पर 1237 पीतल की मुहर (ब्रॉससील) समेत अन्य सामग्री गायब होने के मामले को डीएम ने गंभीरता से लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने जांच के लिए अधिकारियों की दो सदस्यीय टीम गठित कर दी है। अधिकारियों से सप्ताह भर में रिपोर्ट मांगी है।
निर्वाचन कार्यालय के प्रभारी अधिकारी राजेश कुमार ने आयोग के विभागाध्यक्ष को आठ सितंबर को पत्र भेजते हुए 1237 पीतल की मुहर (ब्रॉससील), कपड़े का थैला व 979 ग्राम पंचायतों की पुरानी मतदाता सूची भंडार कक्ष से गायब होने की जानकारी दी थी। खबर को अमर उजाला ने पुरानी मतदाता सूची और पीतल की मुहर गायब शीर्षक से प्रकाशित किया है।
जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जांच के लिए अपर उप जिलाधिकारी सदर प्रीती जैन और जिला विकास अधिकारी गजेंद्र त्रिपाठी को नामित करते हुए दो सदस्यीय टीम गठित कर दी है। गायब सामग्री की पूरी जांच करते हुए टीम को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। संभल के लिए स्थानांतरित किए गए निर्वाचन कार्यालय के प्रभारी राजेश कुमार को कार्यमुक्त कर दिया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ल ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति पता चल सकेगी। गायब सामग्री से निर्वाचन का कोई कार्य प्रभावित नहीं है।

Trending Videos
निर्वाचन कार्यालय के प्रभारी अधिकारी राजेश कुमार ने आयोग के विभागाध्यक्ष को आठ सितंबर को पत्र भेजते हुए 1237 पीतल की मुहर (ब्रॉससील), कपड़े का थैला व 979 ग्राम पंचायतों की पुरानी मतदाता सूची भंडार कक्ष से गायब होने की जानकारी दी थी। खबर को अमर उजाला ने पुरानी मतदाता सूची और पीतल की मुहर गायब शीर्षक से प्रकाशित किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जांच के लिए अपर उप जिलाधिकारी सदर प्रीती जैन और जिला विकास अधिकारी गजेंद्र त्रिपाठी को नामित करते हुए दो सदस्यीय टीम गठित कर दी है। गायब सामग्री की पूरी जांच करते हुए टीम को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। संभल के लिए स्थानांतरित किए गए निर्वाचन कार्यालय के प्रभारी राजेश कुमार को कार्यमुक्त कर दिया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ल ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति पता चल सकेगी। गायब सामग्री से निर्वाचन का कोई कार्य प्रभावित नहीं है।