{"_id":"6946e758525d9ee1900d9c8c","slug":"jewelery-and-cash-worth-lakhs-stolen-from-the-house-of-a-farmer-and-a-tenant-farmer-unnao-news-c-221-1-uno1023-142161-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: किसान और कोटेदार के घर से लाखों के जेवर व नकदी चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: किसान और कोटेदार के घर से लाखों के जेवर व नकदी चोरी
विज्ञापन
फोटो-1- चोरी की घटना में किसान के घर पर जांच करते सीओ मधुप नाथ मिश्रा। स्रोत: ग्रामीण
विज्ञापन
बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के सिंगहा गांव में शुक्रवार रात चोरों ने किसान और उनके पड़ोसी कोटेदार के घर को निशाना बनाया। चोर दोनों घरों से नकदी समेत 25 लाख के जेवर चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और जल्द खुलासे का भरोसा दिया।
सिंगहा गांव निवासी किसान मनोज सिंह के घर चोर शुक्रवार की रात छत के रास्ते दाखिल हुए। पीड़ित के मुताबिक चोर कमरे के ताले तोड़कर अंदर घुसे और बक्से में रखे सोने-चांदी के जेवर और पचास हजार रुपये पार कर दिए। चोरों ने अलग-अलग कमरे में सो रहे लाेगों को दरवाजे में बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया था।
इसके बाद चोरों ने पड़ोस के मकान में रहने वाले पारिवारिक शिव प्रताप सिंह (कोटेदार) के घर को भी निशाना बनाया। पीड़ित के अनुसार जीने के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में पहुंचे चोर अलमारी का ताला तोड़कर पांच हजार रुपए और एक जोड़ी पायल ले गए। पीड़ितों के अनुसार दोनोंं घरों से जेवर व रुपये सहित करीब 25 लाख की चोरी हुई है। सीओ मधुप नाथ मिश्र और कोतवाल राजपाल ने घटना की जांच की और वारदात में किसी नजदीकी पर शक जताया। कहा कि खुलासे के प्रयास किए जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने पुलिस गश्त पर उठाए सवाल
गंगा कटरी क्षेत्र सिंगहा में हुई लाखों की चोरी के मामले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जिस तरह चोरों ने बेधड़क होकर घटना को अंजाम दिया है उससे किसी जानकार के घटना में संलिप्तता के कयास लगाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि चौकी इंचार्ज समेत कोई भी पुलिसकर्मी एक भी बार भी गश्त के लिए नहीं निकलते। इससे चोरों के हौसले बुलंद है।
Trending Videos
सिंगहा गांव निवासी किसान मनोज सिंह के घर चोर शुक्रवार की रात छत के रास्ते दाखिल हुए। पीड़ित के मुताबिक चोर कमरे के ताले तोड़कर अंदर घुसे और बक्से में रखे सोने-चांदी के जेवर और पचास हजार रुपये पार कर दिए। चोरों ने अलग-अलग कमरे में सो रहे लाेगों को दरवाजे में बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद चोरों ने पड़ोस के मकान में रहने वाले पारिवारिक शिव प्रताप सिंह (कोटेदार) के घर को भी निशाना बनाया। पीड़ित के अनुसार जीने के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में पहुंचे चोर अलमारी का ताला तोड़कर पांच हजार रुपए और एक जोड़ी पायल ले गए। पीड़ितों के अनुसार दोनोंं घरों से जेवर व रुपये सहित करीब 25 लाख की चोरी हुई है। सीओ मधुप नाथ मिश्र और कोतवाल राजपाल ने घटना की जांच की और वारदात में किसी नजदीकी पर शक जताया। कहा कि खुलासे के प्रयास किए जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने पुलिस गश्त पर उठाए सवाल
गंगा कटरी क्षेत्र सिंगहा में हुई लाखों की चोरी के मामले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जिस तरह चोरों ने बेधड़क होकर घटना को अंजाम दिया है उससे किसी जानकार के घटना में संलिप्तता के कयास लगाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि चौकी इंचार्ज समेत कोई भी पुलिसकर्मी एक भी बार भी गश्त के लिए नहीं निकलते। इससे चोरों के हौसले बुलंद है।
