{"_id":"616ae41361d2c0386846fea0","slug":"political-unnao-news-knp6584619163","type":"story","status":"publish","title_hn":"सपा सरकार आने पर होगा सब का हिसाबः इंद्रजीत सरोज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सपा सरकार आने पर होगा सब का हिसाबः इंद्रजीत सरोज
विज्ञापन

नार्मल स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करते सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज। संवाद
- फोटो : UNNAO
उन्नाव। पीलीभीत से शुरू हुई जनादेश यात्रा लेकर शहर के नार्मल स्कूल पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने भाजपा की मोदी व योगी सरकार पर हमला बोला। कहा कि अखिलेश सरकार में बने शान-ए-अवध बाजार की जांच के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पत्र लिखा है। यहां कोई दूध का धुला नहीं है। सपा सरकार आने पर सबका हिसाब होगा। प्रदेश सरकार बेलगाम हो गई है। हर वर्ग के लोगों का एनकाउंटर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी यदि न्यायप्रिय हैं तो अपने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के घर पर बुलडोजर चलवाएं। उसके बेटे ने किसानों की कुचलकर हत्या कर दी है। बसपा, कांग्रेस पार्टी में दम नहीं रह गया है। दम केवल सपा में है। सपा गरीबों, कमजोर, दलित, पिछड़ों, अगड़ों व मुस्लिमों की पार्टी है।
राष्ट्रीय महासचिव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। कहा कि वह (मोदी) झूठ की राजनीति कर रहे हैं। 2014 चुनाव में की गई घोषणाओं पर आज तक कुछ नहीं हुआ। महासचिव ने तो यहां तक बोल दिया कि मोदीजी जब अपनी पत्नी के नहीं हुए, उन्हें छोड़ दिया तो जनता के क्या होंगे। वह अपने अडानी जैसों को ही फायदा पहुंचा रहे हैं। जनता महंगाई में पिस रही है। पेट्रोल 100 और रसोई गैस एक हजार के पास पहुंच गई है। संविधान में केवल सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान है। केंद्र सरकार सरकारी कंपनियां बेच रही है। कहा कि कांग्रेस भी भाजपा से कम नहीं है। कांग्रेस सांपनाथ है तो भाजपा नागनाथ। बिजली बिल माफ कराना है तो सपा सरकार बनवानी होगी।
पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कहा कि पूरा प्रदेश अब बदलाव चाह रहा है। सपा बदलाव का हवन कर रही है। इस हवन मेें सभी को वोट की आहुति डालनी है। एमएलसी सुनील साजन ने कहा कि प्रदेश की जनता बाबा, बुल और बुलडोजर तीनों से परेशान हो चुकी है। अब सपा सरकार आने वाली है। सपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बीते दिनों हुई घटनाओं को गिनाकर कहा कि इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। यहां पूर्व विधायक उदयराज यादव, पूर्व मंत्री सुधीर रावत, पूर्व विधायक बदलू खां, कृपाशंकर सिंह, राजेश यादव, मंटू कटियार, मंजीत यादव, जीतेंद्र कुशवाहा व विवेक पटेल मौजूद रहे।
महासचिव ने महंगाई को लेकर अजीब तर्क रखते हुए कहा कि मुस्लिम, दलित ज्यादा प्याज खाते हैं। इसलिए कीमत बढ़ गई है। इस दौरान उन्होंने मंच से चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे मालूम है कि हरीश कुमार, रामबरन कुरील, राजकुमार रावत, अभिनव कुमार, प्रशांत कटियार, ताराचंद्र रावत, मुकेश रावत, चंद्रमोहन, ओमप्रकाश पासवान सेवकलाल रावत उम्मीदवारों की लाइन में हैं। कुछ उम्मीद के साथ ही यहां आए हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि का समर्थकों ने तलवार, गदा, चांदी का मुकुट व माला पहनाकर स्वागत किया।
विज्ञापन

Trending Videos
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी यदि न्यायप्रिय हैं तो अपने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के घर पर बुलडोजर चलवाएं। उसके बेटे ने किसानों की कुचलकर हत्या कर दी है। बसपा, कांग्रेस पार्टी में दम नहीं रह गया है। दम केवल सपा में है। सपा गरीबों, कमजोर, दलित, पिछड़ों, अगड़ों व मुस्लिमों की पार्टी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रीय महासचिव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। कहा कि वह (मोदी) झूठ की राजनीति कर रहे हैं। 2014 चुनाव में की गई घोषणाओं पर आज तक कुछ नहीं हुआ। महासचिव ने तो यहां तक बोल दिया कि मोदीजी जब अपनी पत्नी के नहीं हुए, उन्हें छोड़ दिया तो जनता के क्या होंगे। वह अपने अडानी जैसों को ही फायदा पहुंचा रहे हैं। जनता महंगाई में पिस रही है। पेट्रोल 100 और रसोई गैस एक हजार के पास पहुंच गई है। संविधान में केवल सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान है। केंद्र सरकार सरकारी कंपनियां बेच रही है। कहा कि कांग्रेस भी भाजपा से कम नहीं है। कांग्रेस सांपनाथ है तो भाजपा नागनाथ। बिजली बिल माफ कराना है तो सपा सरकार बनवानी होगी।
पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कहा कि पूरा प्रदेश अब बदलाव चाह रहा है। सपा बदलाव का हवन कर रही है। इस हवन मेें सभी को वोट की आहुति डालनी है। एमएलसी सुनील साजन ने कहा कि प्रदेश की जनता बाबा, बुल और बुलडोजर तीनों से परेशान हो चुकी है। अब सपा सरकार आने वाली है। सपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बीते दिनों हुई घटनाओं को गिनाकर कहा कि इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। यहां पूर्व विधायक उदयराज यादव, पूर्व मंत्री सुधीर रावत, पूर्व विधायक बदलू खां, कृपाशंकर सिंह, राजेश यादव, मंटू कटियार, मंजीत यादव, जीतेंद्र कुशवाहा व विवेक पटेल मौजूद रहे।
महासचिव ने महंगाई को लेकर अजीब तर्क रखते हुए कहा कि मुस्लिम, दलित ज्यादा प्याज खाते हैं। इसलिए कीमत बढ़ गई है। इस दौरान उन्होंने मंच से चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे मालूम है कि हरीश कुमार, रामबरन कुरील, राजकुमार रावत, अभिनव कुमार, प्रशांत कटियार, ताराचंद्र रावत, मुकेश रावत, चंद्रमोहन, ओमप्रकाश पासवान सेवकलाल रावत उम्मीदवारों की लाइन में हैं। कुछ उम्मीद के साथ ही यहां आए हैं। इस दौरान मुख्य अतिथि का समर्थकों ने तलवार, गदा, चांदी का मुकुट व माला पहनाकर स्वागत किया।