{"_id":"6973cdf592db8121ea040f22","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-sknp1054-143986-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: जितना पुराना वाहन उतनी ज्यादा फिटनेस फीस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: जितना पुराना वाहन उतनी ज्यादा फिटनेस फीस
विज्ञापन
फोटो-7- एआरटीओ कार्यालय। संवाद
- फोटो : mathura
विज्ञापन
उन्नाव। जितना ज्यादा पुराना वाहन, उतनी ज्यादा फिटनेस फीस देनी होगी। परिवहन विभाग ने 15 साल या इससे अधिक पुराने वाहनों की फिटनेस शुल्क में 10 से 20 गुना तक इजाफा कर दिया है। भारी वाहन 10 साल से अधिक पुराने होने पर फिटनेस कराना मंहगा होगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बहुत पुराने वाहनों शुल्क में बढ़ाया गया है ताकि लोग इनके प्रयोग से बचें।
परिवहन विभाग ने पुराने वाहनों की फिटनेस फीस बढ़ा दी है। 10 साल ज्यादा पुराने वाहनों के फिटनेस टेस्ट पर शुल्क भी ज्यादा देना होगा। 20 साल से पुराने व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस फीस 2500 से बढ़कर 25000 कर दी गई है, ताकि पुराने वाहनों को सड़कों से हटाया जा सके। परिवहन विभाग ने 10 से 15 साल, 15 से 20 साल और 20 साल से ज्यादा पुराने वाहनों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा है। जैसे-जैसे वाहन की उम्र बढ़ेगी, फीस भी बढ़ती जाएगी।
बीस साल पुराने ट्रक/बस की फिटनेस फीस 2500 से बढ़कर 25000 रुपये, मीडियम व्यावसायिक वाहन की 1800 से बढ़कर 22000, कार व अन्य हल्के वाहन पांच से बढ़कर 17000 रुपये तक। 20 साल पुराने दोपहिया वाहन की फिटनेस फीस 600 से बढ़कर 1500 रुपये कर दी गई है।
समय पर फिटनेस नहीं तो हर महीने 500 रुपये जुर्माना
अगर कोई बाइक 15 साल पुरानी है और उसका फिटनेस तय समय पर नहीं कराया गया तो हर महीने 300 रुपये और 15 साल से अधिक पुरानी होने पर 500 रुपये दंड शुल्क लगेगा। यह शुल्क फिटनेस फीस से अलग होगा। वहीं 15 साल तक पुरानी कार पर 500 रुपये और इससे अधिक पुरानी पर एक हजार रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
वर्जन....
निजी और कुछ व्यावसायिक वाहनों के अलावा बाकी सभी तरह के व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस अब केवल ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) में ही होगी। उन्नाव में यह सेंटर सोहरामऊ के पास बना है। पावर ट्रिलर, एग्रीकल्चर ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, फोर्क लिफ्ट, क्रेन, रोड रोलर, बुलडोजर और डंपर सहित केवल 10 प्रकार के वाहनों की फिटनेस ही कार्यालय में की जाएगी। -श्वेता मिश्रा, एआरटीओ प्रशासन।
Trending Videos
परिवहन विभाग ने पुराने वाहनों की फिटनेस फीस बढ़ा दी है। 10 साल ज्यादा पुराने वाहनों के फिटनेस टेस्ट पर शुल्क भी ज्यादा देना होगा। 20 साल से पुराने व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस फीस 2500 से बढ़कर 25000 कर दी गई है, ताकि पुराने वाहनों को सड़कों से हटाया जा सके। परिवहन विभाग ने 10 से 15 साल, 15 से 20 साल और 20 साल से ज्यादा पुराने वाहनों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा है। जैसे-जैसे वाहन की उम्र बढ़ेगी, फीस भी बढ़ती जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीस साल पुराने ट्रक/बस की फिटनेस फीस 2500 से बढ़कर 25000 रुपये, मीडियम व्यावसायिक वाहन की 1800 से बढ़कर 22000, कार व अन्य हल्के वाहन पांच से बढ़कर 17000 रुपये तक। 20 साल पुराने दोपहिया वाहन की फिटनेस फीस 600 से बढ़कर 1500 रुपये कर दी गई है।
समय पर फिटनेस नहीं तो हर महीने 500 रुपये जुर्माना
अगर कोई बाइक 15 साल पुरानी है और उसका फिटनेस तय समय पर नहीं कराया गया तो हर महीने 300 रुपये और 15 साल से अधिक पुरानी होने पर 500 रुपये दंड शुल्क लगेगा। यह शुल्क फिटनेस फीस से अलग होगा। वहीं 15 साल तक पुरानी कार पर 500 रुपये और इससे अधिक पुरानी पर एक हजार रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
वर्जन....
निजी और कुछ व्यावसायिक वाहनों के अलावा बाकी सभी तरह के व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस अब केवल ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) में ही होगी। उन्नाव में यह सेंटर सोहरामऊ के पास बना है। पावर ट्रिलर, एग्रीकल्चर ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, फोर्क लिफ्ट, क्रेन, रोड रोलर, बुलडोजर और डंपर सहित केवल 10 प्रकार के वाहनों की फिटनेस ही कार्यालय में की जाएगी। -श्वेता मिश्रा, एआरटीओ प्रशासन।
