{"_id":"6973d9cff27f87216b0656b7","slug":"unnao-three-people-died-in-road-accident-family-mourns-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao: लोन नदी के पुल की दीवार से टकराई तेज रफ्तार बाइक, ममेरे भाई सहित तीन लोगों की मौत; परिवार में मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao: लोन नदी के पुल की दीवार से टकराई तेज रफ्तार बाइक, ममेरे भाई सहित तीन लोगों की मौत; परिवार में मातम
अमर उजाला नेटवर्क, उन्नाव
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:58 AM IST
विज्ञापन
सार
हादसे में ममेरे भाई सहित तीन की मौत हो गई। वह हेलमेट नहीं लगाए थे।
हादसे के बाद...
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उन्नान में अचलगंज-पुरवा मार्ग पर भूलेमऊ गांव के सामने मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर लोन नदी पुल की दीवार में टकरा गई। हादसे में ममेरे भाई सहित तीन की मौत हो गई। वह हेलमेट नहीं लगाए थे।
Trending Videos
बीघापुर कोतवाली के अढोली गांव निवासी अनुराग (31) ममेरे भाई, बीघापुर कोतवाली के ही बैसनखेड़ा गांव निवासी राहुल (26) पुत्र कालीप्रसाद और पुरवा कोतवाली के तौरा गांव निवासी दोस्त सौरभ गौतम (25) पुत्र संतोष कुमार के साथ बाइक से रात 12:15 पर अचलगंज से पुरवा की ओर बाइक से जा रहे थे। बाइक अनुराग चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अचलगंज-पुरवा मार्ग पर भूलेमऊ गांव के सामने मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर लोन नदी के पुल की दीवार में टकरा गई। हादसे में घायल अनुराग, राहुल और सौरभ गौतम को पुलिस स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहां डॉक्टर ने अनुराग और राहुल को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के दौरान सौरभ की भी मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों को तीनों की मौत का पता चला तो सभी बेहाल हो गए। से घर में कोहरा मच गया। मृतक अनुराग के चाचा नेत्रपाल ने बताया कि अनुराग ट्रक ड्राइवर था। राहुल दूध का काम करता था और सौरभ जेसीबी का चालक था।
तीनों एक साथ बाइक से किसी काम से जाने की बात कह कर निकले थे। अनुराग और राहुल सौरभ को छोड़ने तारा गांव आ रहे थे। राहुल दो भाइयों में बड़ा और अनुराग तीन भाइयों में छोटा था। राहुल की मौत से मां रेनू और अनुराग की मौत से मां मुन्नी देवी सहित अन्य परिजन बेहाल हैं।
कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया कि तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मोड़ पर बाइक की रफ्तार तेज होने से हादसा होने का अनुमान है।
