{"_id":"6973ca7b554e62b2c301082b","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-144000-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: किसान की हत्या के छह आरोपियों पर लगाया गैंगस्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: किसान की हत्या के छह आरोपियों पर लगाया गैंगस्टर
विज्ञापन
विज्ञापन
सफीपुर। आसीवन थाना क्षेत्र में 14 नवंबर को हुई किसान की हत्या में शामिल छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। यह गिरोह पहले भी बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है।
आसीवन थानाक्षेत्र के मदारपुर कैलई गांव में 14 नवंबर को कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में पूर्व प्रधान राधेश्याम यादव और उसके सात साथियों ने किसान आजाद सिंह की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार राधेश्याम यादव, रामरहीश, अभिषेक यादव, मज्जन उर्फ कुलवंत, शेरसिंह उर्फ राजेश और अंकित उर्फ छुन्नू गिरोह के रूप में सक्रिय थे। यह गिरोह लोगों में दहशत फैलाकर अपराध करता था, जिससे आम जनता शिकायत करने से डरती थी।
इनके आतंक को देखते हुए पुलिस ने सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय से गैंग चार्ट का अनुमोदन प्राप्त हो चुका है।
Trending Videos
आसीवन थानाक्षेत्र के मदारपुर कैलई गांव में 14 नवंबर को कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में पूर्व प्रधान राधेश्याम यादव और उसके सात साथियों ने किसान आजाद सिंह की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के अनुसार राधेश्याम यादव, रामरहीश, अभिषेक यादव, मज्जन उर्फ कुलवंत, शेरसिंह उर्फ राजेश और अंकित उर्फ छुन्नू गिरोह के रूप में सक्रिय थे। यह गिरोह लोगों में दहशत फैलाकर अपराध करता था, जिससे आम जनता शिकायत करने से डरती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनके आतंक को देखते हुए पुलिस ने सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय से गैंग चार्ट का अनुमोदन प्राप्त हो चुका है।
