{"_id":"681dbb99e75321f2b40f8356","slug":"bhu-pg-admission-2025-fees-will-range-from-1000-to-67-thousand-per-semester-in-varanasi-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BHU PG Admission: बीएचयू में पीजी के लिए हर सेमेस्टर 1000 से लेकर 67 हजार तक होगी फीस, ये है नई व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
BHU PG Admission: बीएचयू में पीजी के लिए हर सेमेस्टर 1000 से लेकर 67 हजार तक होगी फीस, ये है नई व्यवस्था
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 09 May 2025 01:54 PM IST
विज्ञापन
सार
BHU PG Admission 2025 : बीएचयू में पीजी करना महंगा पड़ेगा। यहां पीजी के लिए हर सेमेस्टर 1000 से लेकर 67 हजार तक फीस होगी। सामान्य और पेड फीस के बीच में करीब 23 से लेकर 34 गुना तक का अंतर है।

BHU Students
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
बीएचयू में 137 कोर्स के 7500 सीटों पर पीजी काउंसिलिंग शुरू होने वाली है। इसी दौरान जिन अभ्यर्थियों को लिंक आएगा, उन्हें उसी समय फीस जमा करनी होगी, तभी प्रवेश माना जाएगा। इस बार बीएचयू ने एकेडमिक काउंसिल में फीस व्यवस्था में फेरबदल किया है।
विज्ञापन
Trending Videos
1000 से लेकर 67 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर तक फीस ली जाएगी। इस बार जनरल प्रोग्राम, पेड और स्पेशल प्रोग्राम के तहत तीन कटेगरी के आधार पर फीस निर्धारित की गई है। सामान्य और पेड फीस के बीच में करीब 23 से लेकर 34 गुना तक का अंतर है। वनस्पति विज्ञान विभाग से सामान्य फीस 2000 रुपये और पेड सीट पर 27 हजार रुपये देने होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; आईआईटी बीएचयू: पीएचडी की 340 सीटों पर 3207 दावेदार, इस दिन शुरू होगी दाखिले की इंटरव्यू प्रक्रिया
बीएचयू में एमसीए करने के लिए सामान्य सीट वालों को 2000, वहीं पेड और स्पेशल सीट के तहत प्रवेश पाने वालों को 67 हजार रुपये भरने होंगे। यानी कि इनकी फीस में 34 गुना का अंतर है। पत्रकारिता की सामान्य फीस 1500 रुपये और पेड सीट पर सात गुना ज्यादा 11550 रुपये चुकाने होंगे। वहीं स्पेशल सीट की फीस सामान्य से 21 गुना ज्यादा 31550 रुपये फीस जमा करनी होगी।
सबसे कम धर्म विज्ञान की फीस 1000 रुपये
बीएचयू मेन कैंपस में एजुकेशन से एमए करने की फीस 2500 रुपये है, तो वसंता में पेड सीट की फीस 60200 रुपये है। एलएलम की सामान्य फीस 2000 रुपये, पेड और स्पेशल फीस 17 हजार रुपये है। वहीं एक साल के एलएलम की फीस 32 हजार रुपये सलाता है। संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के आठ विभागों में पेड और सामान्य फीस में सबसे कम अंतर रखा गया है। यहां पर सामान्य सीट पर 1000 रुपये और पेड सीट पर 2500 रुपये फीस जमा करनी होगी।
संकाय वार प्रति सेमेस्टर फीस सामान्य और पेड का विवरण...
विषय | सामान्य | पेड |
विज्ञान संस्थान | 2000 | 27000 |
सामाजिक विज्ञान संकाय | 1500 | 9000 |
संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय | 1000 | 2500 |
संगीत एवं मंच कला संकाय | 1500 | 9000 |
शिक्षा संकाय | 2500 | 17500 |
वाणिज्य संकाय | 1500 | 16500 |
कला संकाय | 1500 | 6500 |
विधि संकाय | 2000 | 17000 |
कृषि विज्ञान संस्थान | 12500 | 42500 |