सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   BHU PG Admission 2025 fees will range from 1000 to 67 thousand per semester in varanasi

BHU PG Admission: बीएचयू में पीजी के लिए हर सेमेस्टर 1000 से लेकर 67 हजार तक होगी फीस, ये है नई व्यवस्था

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Fri, 09 May 2025 01:54 PM IST
विज्ञापन
सार

BHU PG Admission 2025 : बीएचयू में पीजी करना महंगा पड़ेगा। यहां पीजी के लिए हर सेमेस्टर 1000 से लेकर 67 हजार तक फीस होगी। सामान्य और पेड फीस के बीच में करीब 23 से लेकर 34 गुना तक का अंतर है।  

BHU PG Admission 2025 fees will range from 1000 to 67 thousand per semester in varanasi
BHU Students - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

बीएचयू में 137 कोर्स के 7500 सीटों पर पीजी काउंसिलिंग शुरू होने वाली है। इसी दौरान जिन अभ्यर्थियों को लिंक आएगा, उन्हें उसी समय फीस जमा करनी होगी, तभी प्रवेश माना जाएगा। इस बार बीएचयू ने एकेडमिक काउंसिल में फीस व्यवस्था में फेरबदल किया है। 

Trending Videos


1000 से लेकर 67 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर तक फीस ली जाएगी। इस बार जनरल प्रोग्राम, पेड और स्पेशल प्रोग्राम के तहत तीन कटेगरी के आधार पर फीस निर्धारित की गई है। सामान्य और पेड फीस के बीच में करीब 23 से लेकर 34 गुना तक का अंतर है। वनस्पति विज्ञान विभाग से सामान्य फीस 2000 रुपये और पेड सीट पर 27 हजार रुपये देने होंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें; आईआईटी बीएचयू: पीएचडी की 340 सीटों पर 3207 दावेदार, इस दिन शुरू होगी दाखिले की इंटरव्यू प्रक्रिया

बीएचयू में एमसीए करने के लिए सामान्य सीट वालों को 2000, वहीं पेड और स्पेशल सीट के तहत प्रवेश पाने वालों को 67 हजार रुपये भरने होंगे। यानी कि इनकी फीस में 34 गुना का अंतर है। पत्रकारिता की सामान्य फीस 1500 रुपये और पेड सीट पर सात गुना ज्यादा 11550 रुपये चुकाने होंगे। वहीं स्पेशल सीट की फीस सामान्य से 21 गुना ज्यादा 31550 रुपये फीस जमा करनी होगी। 

सबसे कम धर्म विज्ञान की फीस 1000 रुपये

बीएचयू मेन कैंपस में एजुकेशन से एमए करने की फीस 2500 रुपये है, तो वसंता में पेड सीट की फीस 60200 रुपये है। एलएलम की सामान्य फीस 2000 रुपये, पेड और स्पेशल फीस 17 हजार रुपये है। वहीं एक साल के एलएलम की फीस 32 हजार रुपये सलाता है। संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के आठ विभागों में पेड और सामान्य फीस में सबसे कम अंतर रखा गया है। यहां पर सामान्य सीट पर 1000 रुपये और पेड सीट पर 2500 रुपये फीस जमा करनी होगी।

संकाय वार प्रति सेमेस्टर फीस सामान्य और पेड का विवरण...

विषय   सामान्य पेड 
विज्ञान संस्थान 2000 27000
सामाजिक विज्ञान संकाय 1500 9000
संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय 1000 2500
संगीत एवं मंच कला संकाय 1500 9000
शिक्षा संकाय 2500 17500
वाणिज्य संकाय 1500 16500
कला संकाय 1500 6500
विधि संकाय 2000 17000
कृषि विज्ञान संस्थान 12500 42500 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed