{"_id":"63ec5fa792d198b19705041e","slug":"cbse-board-exams-2023-10th-and-12th-examinations-at-20-centers-from-today-2023-02-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CBSE Board Exams 2023: 20 केंद्रों पर आज से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं, प्रवेश के लिए ये नियम जान लें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CBSE Board Exams 2023: 20 केंद्रों पर आज से दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं, प्रवेश के लिए ये नियम जान लें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: किरन रौतेला
Updated Wed, 15 Feb 2023 09:59 AM IST
विज्ञापन
सार
पेपर लीक व नकल रोकने के लिए बोर्ड ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। संवेदनशील केंद्रों पर खास नजर रहेगी। सिटी कोऑर्डिनेटर गुरमीत कौर ने बताया कि छात्रों को स्कूल ड्रेस व प्रवेश पत्र के साथ ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा।

CBSE Board Exam 2023
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

Trending Videos
विस्तार
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो रही हैं। 10वीं की शुरुआत पेंटिंग के साथ अन्य चार क्षेत्रीय भाषाओं के पेपर जबकि 12वीं की उद्यमिता विषय से होगी। दसवीं की मुख्य परीक्षा 27 फरवरी और 12वीं की 20 फरवरी से होगी। जिले में लगभग 20 केंद्र बनाए गए हैं। आज दसवीं और बारहवीं के 500 छात्र परीक्षा देंगे। सीबीएसई ने कोरोना महामारी के दो साल बाद सामान्य तरीके से हो रही परीक्षाओं के सफल संचालन की तैयारी कर ली है।
विज्ञापन
Trending Videos
पेपर लीक व नकल रोकने के लिए बोर्ड ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। संवेदनशील केंद्रों पर खास नजर रहेगी। सिटी कोऑर्डिनेटर गुरमीत कौर ने बताया कि छात्रों को स्कूल ड्रेस व प्रवेश पत्र के साथ ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा। प्रवेश पत्र पर रोल नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा का नाम, छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, परीक्षा केंद्र की जानकारी, दिव्यांग छात्रों की श्रेणी, एडमिट कार्ड की जानकारी दे दी गई है। परीक्षाएं सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होंगी। परीक्षा हॉल में सुबह 10 बजे के बाद एंट्री नहीं दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

CBSE Exam 2023
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
परीक्षा में इन बातों का रखें ध्यान
फोन, ईयर फोन, स्मार्ट वॉच व अन्य उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा ।
प्रवेशपत्र पर छात्रों के साथ अभिभावकों के भी हस्ताक्षर होंगे।
परीक्षार्थियों को नीले व गाढ़े नीले पेन से उत्तर लिखने होंगे।
फोन, ईयर फोन, स्मार्ट वॉच व अन्य उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय मिलेगा ।
प्रवेशपत्र पर छात्रों के साथ अभिभावकों के भी हस्ताक्षर होंगे।
परीक्षार्थियों को नीले व गाढ़े नीले पेन से उत्तर लिखने होंगे।