सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Dal Mandi heart of Purvanchal about two lakh people will affected due to widening

UP: पूर्वांचल का दिल है दालमंडी, कारोबारी बोले- पहले बसाओ फिर उजाड़ो; चौड़ीकरण से ढाई लाख लोग होंगे प्रभावित

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 27 Mar 2025 03:44 AM IST
सार

दालमंडी के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने अपनी कवायद शुरू कर दी है। दूसरी तरफ, इससे दुकानदारों और व्यापारियों में मायूसी दिख रही है। उनका कहना है कि उजाड़ने से पहले हमें कहीं बसाया जाए।

विज्ञापन
Dal Mandi heart of Purvanchal about two lakh people will affected due to widening
दालमंडी गली में प्रशासनिक टीम। - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Dalmandi Varanasi: पूर्वांचल के दिल दालमंडी के चौड़ीकरण को लेकर कारोबारियों में भय व्याप्त है। उनका कहना है कि अगर दालमंडी की गलियां चौड़ी हुईं तो यहां के दस हजार दुकानदार और ढाई लाख लोग प्रभावित होंगे। उन्होंने मांग रखी कि पहले हमें कहीं और बसाया जाए फिर उजाड़ा जाए।



विश्वनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक और रास्ते के विकल्प के रूप में प्रशासन की ओर से दालमंडी की सड़क को चौड़ा करने की कवायद चल रही है। यहां मुस्लिम आबादी अधिक है। यह कार्य पीडब्ल्यूडी को करना है। तीन से पांच मीटर सड़क को 15 से 18 मीटर चौड़ा करने की योजना है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इस पर 187 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भविष्य में यहां होटल और मॉल भी खोले जाएंगे। दालमंडी के चौड़ा होने से चौक, ठठेरी बाजार, राजादरवाजा, मैदागिन और विश्वनाथ मंदिर जाने वालों को सुविधा होगी। उम्मीद है कि अप्रैल में काम शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। आदिविश्वेश्वर वार्ड के पार्षद इंद्रेश सिंह की ओर से इस सड़क को चौड़ा करने का प्रस्ताव सदन में आया था।

बातचीत
सनातन धर्म इंटर काॅलेज के सामने से रास्ता चौड़ा किया जाए तो दालमंडी भी नहीं उजड़ेगी और मंदिर जाने के लिए चौड़ा रास्ता भी मिल जाएगा। गंगा पार से भी पुल बनाकर दर्शन की सुविधा दी जा सकती है। - इमरान बबलू

अतिक्रमण हटाने का विरोध हम कभी नहीं करते। लेकिन, चौड़ीकरण के लिए यहां तोड़फोड़ करने से पूर्वांचल की मंडी प्रभावित होगी। पहले यहां के लोगों के लिए रोजी रोटी का इंतजाम करें, फिर उजाड़ने की बात सोचें। - शकील अहमद

पुराने नक्शे और वर्तमान दालमंडी की सड़क की चौड़ाई बराबर है। कहीं 3.5 तो कहीं 5.5 मीटर चौड़ी सड़क है। बचपन से हम लोग यही रास्ता देख रहे हैं। इसके टूटने से कई परिवार तबाह हो जाएंगे। - शाहिद अहमद

पूरी एक मंडी समाप्त हो जाएगी। दुकानदार भूखों मरने लगेंगे। जो लोग ये योजना बना रहे हैं, उन लोगों को पहले बसाने के बारे में सोचना चाहिए। इसके बाद उजाड़ने की बात करें। ताकि रोजी रोटी न प्रभावित हो। - राशिद खान

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed