सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   DM varanasi oversee preparations for Chhath inspected ghats said arrangements should complete

छठ की तैयारियां देखने निकले डीएम: घाटों का किया निरीक्षण, बोले- मुकम्मल हो व्यवस्था; बोर्डिंग पॉइंट बनाएं

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 23 Oct 2025 02:00 PM IST
विज्ञापन
सार

Varanasi News: जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पूजा स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में लाइटें, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, खोया पाया केंद्र, गहरे पानी से बचाव हेतु बैरिकेडिंग कराने आवश्यकतानुसार कराने के निर्देश दिये। 

DM varanasi oversee preparations for Chhath inspected ghats said arrangements should complete
घाट पर अफसरों से बातचीत करते डीएम। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने महापर्व छठ पूजा, गंगा महोत्सव व देव दीपावली की तैयारियों के संबंध में राजघाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया। डीएम ने तैयारियों के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए। कहा कि सभी घाटों पर साफ-सफाई के साथ-साथ प्रकाश का समुचित प्रबंध अनिवार्य रूप से कराया जाएं। घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध पेयजल के प्रबंध हेतु भी उन्होंने निर्देश दिए हैं। 

Trending Videos


उन्होंने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए, जिससे छठ महापर्व के उपासकों को अपने व्रत, पूजा एवं अर्घ्य की प्रक्रिया और पवित्रता में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने नगर निगम को गंदगी को रेगुलर बेसिस पर साफ कराने, घाटों पर जमी सिल्ट हटाने, साफ-सफाई हेतु लगातार स्वच्छता अभियान चलाने तथा सभी स्ट्रीट लाइटों को चेक कराने तथा कोई गड़बड़ी हो तो उसको तुरंत सही कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने छठ पूजा को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से मनाने के संबन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि छठ पूजा स्थलों पर आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की अलग से व्यवस्था कराने को निर्देशित किया जिससे वाहनों की वजह से लगने वाले जाम पर लगाम लग सके। उन्होंने कहा कि छठ पूजा स्थलों पर आने-जाने का रास्ता स्पष्ट होना चाहिए, इसके लिए आवश्यकता अनुसार संकेतक लगाए जाए। 

दिए निर्देश

जनपद के अन्य तालाबों, पोखरों एवं घाटों पर सफाई के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। आगामी गंगा महोत्सव और देव दीपावली के दृष्टिगत राजघाट का स्थलीय निरीक्षण करते हुए घाट की सफाई, नदी के पास घाट क्षेत्र में स्थित सभी ऊबड़-खाबड़ क्षेत्र को समतल करने तथा बोर्डिंग क्षेत्र की पेंटिंग और मरम्मत करने तथा देव दीपावली के दौरान नावों के लिए कई बोर्डिंग पॉइंट बनाने को निर्देशित किया।

राजघाट पर देव दीपावली के लिए विशेष प्रकाश व्यवस्था करने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु मंच बनाने एवं बैठने की व्यवस्था, आने वाले गणमान्य व्यक्तियों के लिए दीये जलाने की व्यवस्था करने का भी निर्देश अधीनस्थों को दिया गया। उन्होंने सेफ हाउस, मैट बिछाने, चेयर लगाने, पार्किंग की, व्यवस्था, स्टेज, टेंट, मेहमानों के लिए वॉशरूम आदि की व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिया।

बोले- नदियों में हो सुरक्षा व्यवस्था

जिलाधिकारी ने लोक महापर्व छठ के समापन के उपरांत सभी जिम्मेदार अधिकारियों को गंगा महोत्सव और देव दीपावली की तैयारियों में जुटने को निर्देशित किया।उन्होंने संयुक्त निदेशक पर्यटन को गंगा महोत्सव और देव दीपावली की ब्रांडिंग अभी से शुरू कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा,अपर नगर आयुक्त सविता यादव,संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार, सहायक निदेशक सूचना सुरेंद्र पाल, पर्यटन सूचनाधिकारी नितिन कुमार तथा नगर निगम व जलनिगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed