सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   flower market on Diwali: Marigold garlands from Kashi will reach Nepal, lotus flowers will come from Kolkata.

दीपावली पर महका फूलों का बाजार: नेपाल तक पहुंचेगी काशी की गेंदे की माला, कोलकाता से आएंगे कमल के फूल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: किरन रौतेला Updated Fri, 10 Nov 2023 04:34 PM IST
विज्ञापन
सार

इस बार जिले में गेंदे का उत्पादन बढ़ा है। थोक कारोबारी पूर्वांचल के अलावा मध्य प्रदेश के रीवां, सतना, जबलपुर, कटनी, बिहार के बक्सर, भभुआ आदि जिलों के अलावा नेपाल तक गेंदे की माला भेज रहे हैं। गेंदे की माला 13 से 1500 रुपये सैकड़ा बिक रही है।

flower market on Diwali: Marigold garlands from Kashi will reach Nepal, lotus flowers will come from Kolkata.
दीपावली पर महका फूलों का बाजार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

धनतेरस और दिवाली पर फूलों के बाजार भी चमक गया है। विभिन्न प्रांतों के अलावा नेपाल तक यहां से फूल भेजे जा रहे हैं। कारोबारियों की मानें तो धनतेरस और दीपावली पर पांच करोड़ गेंदे की माला की बिक्री होगी। इस बार सिर्फ फूल व माला का 50 करोड़ के करोबार होने का अनुमान है।

loader
Trending Videos


इस बार जिले में गेंदे का उत्पादन बढ़ा है। थोक कारोबारी पूर्वांचल के अलावा मध्य प्रदेश के रीवां, सतना, जबलपुर, कटनी, बिहार के बक्सर, भभुआ आदि जिलों के अलावा नेपाल तक गेंदे की माला भेज रहे हैं। गेंदे की माला 13 से 1500 रुपये सैकड़ा बिक रही है। कारोबारी संतोष पाल व जेपी यादव ने बताया कि त्योहार पर 40 फीसदी फूलों की मांग बढ़ गई है। बृहस्पतिवार से इसमें और तेजी आएगी। कमल के फूल कोलकाता के मंगाए गए हैं। कारोबारी फिरोज विश्वास ने बताया कि कोलकाता से एक लाख से अधिक कमल के फूल मंगाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

flower market on Diwali: Marigold garlands from Kashi will reach Nepal, lotus flowers will come from Kolkata.
फूल मंडी में भीड़ - फोटो : अमर उजाला

8000 फूलों की माला से सजेगा काशी विश्वनाथ मंदिर
काशी विश्वनाथ मंदिर आठ हजार से अधिक फूलों की माला से सजेगा। बाबा के अलावा मां अन्नपूर्णा की विग्रह समेत मंदिर की भव्य सजावट होगी। डेकोरेटर रोहित व कृष्णा वर्मा ने बताया कि मंदिर में शृंगार व सजावट के लिए 6000 गेंदे की माला, 2000 सफेद फूल (चांदनी) की माला और 200 गुलाब की माला की खपत होगी। जबकि 2000 पीस जलबेरा, 20 बंडल घोड़ा पत्ती, 50 किलो कामिनी फूल लगेगा। सजावट में 15 कारीगर लगेंगे। अन्नपूर्णा मंदिर में पांच दिन भक्तों के दर्शन पांच कारीगर रोज सजावट करेंगे।
 

flower market on Diwali: Marigold garlands from Kashi will reach Nepal, lotus flowers will come from Kolkata.
फूल मंडी - फोटो : ANI
मंदिरों में चार करोड़ फूल की माला की होगी खपत

धनतेरस व दिवाली पर शहर के मंदिरों में चार करोड़ से अधिक फूलों की माला की खपत होगी। प्रमुख मंदिरों में शृंगार के अलावा सजावट होगी। काशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन, दुर्गा मंदिर, चिंतामणि गणेश, कालभैरव, विशालाक्षी, लक्ष्मी मंदिर, मानस मंदिर आदि में काफी माला की खपत होती है।

पांच सौ एकड़ लगी है फूलों की फसल

जिले में करीब सभी ब्लाॅकों में फूलों की खेती होती है। चिरईगांव, हरहुआ, काशीविद्यापीठ, आराजीलाइन, चोलापुर, सेवापुरी में फूल की खेती ज्यादा है। कारोबारी संतोष पाल ने बताया कि जिले में करीब चार सौ गांवों में पांच सौ एकड़ से अधिक जमीन पर फूल की खेती हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed