{"_id":"6904375f7cb08281170ba068","slug":"former-sai-coach-haji-farman-haider-passes-away-in-varanasi-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Varanasi News: साई में कोच रहे हाजी फरमान हैदर का निधन, सीने में दर्द होने पर ले जाया गया था अस्पताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Varanasi News: साई में कोच रहे हाजी फरमान हैदर का निधन, सीने में दर्द होने पर ले जाया गया था अस्पताल
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।             
                              Published by: प्रगति चंद       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 09:43 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                फुटबॉल कोच फरमान हैदर का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। उन्होंने साई सेंटर यूपी कॉलेज से सेवा शुरू की और वहीं से समापन किया।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        हाजी फरमान हैदर
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
साई में कोच रहे हाजी फरमान हैदर का निधन हो गया है। उनको सीने में दर्द के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बृहस्पतिवार की देर रात मृत घोषित कर दिया।
 
हाजी फरमान हैदर (प्यारे), प्रवक्ता जुमा मस्जिद दारानगर के निधन से पूरे शिया समाज में गहरा शोक है। आज दोपहर 2:30 बजे हाजी फरमान हैदर का जनाजा जेपी टावर, काली महल से दरगाह फातमान, लल्लापुरा ले जाया जाएगा।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            फुटबॉल कोच फरमान हैदर ने कोचिंग की शुरुआत यूपी कॉलेज के साइंस सेंटर से की और करियर का समापन भी यूपी कॉलेज साई सेंटर से ही हुआ। रिटायरमेंट के बाद फरमान हैदर का मन धार्मिक कार्यों में ही रमता था।
उन्होंने अपने फुटबॉल करियर में दो राष्ट्रीय मुकाबले खेले। इसमें एक बीसी राय ट्रॉफी दूसरा संतोष ट्रॉफी खेला। इसके बाद उनका चयन भारतीय खेल प्राधिकरण के यूपी कॉलेज स्थित फुटबॉल सेंटर में बतौर कोच हावीगय।
बरेका के पूर्व फुटबॉल कोच विनोद कनौजिया ने बताया कि वह फॉरवर्ड खिलाड़ी थे। उनके निधन पर वाराणसी के जाने-माने फुटबॉल खिलाड़ी और कोच भैरव दत्त, मोहम्मद शहीद, राना अनवर आदि ने श्रद्धांजलि दी है।