सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Girl dies after eye surgery varanasi DM orders investigation week after mother submitted application

आंख के ऑपरेशन के बाद बच्ची की मौत: एक हफ्ते बाद DM ने दिए जांच के आदेश, बिलखती मां ने मांगा था इंसाफ

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sun, 26 Oct 2025 12:02 PM IST
सार

वाराणसी में एक निजी अस्पताल में आंख का ऑपरेशन करवाने गई सात साल की बच्ची की माैत होने की सूचना पाकर माैके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर कार्रवाई की बात कही गई थी। इसके बाद बच्ची की मां ने सीजीएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था।

विज्ञापन
Girl dies after eye surgery varanasi DM orders investigation week after mother submitted application
अस्पताल के बाहर पुलिस और परिवार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Varanasi News: आंख के ऑपरेशन के बाद हुई अनाया रिजवान (7) की मौत के मामले में मां ने बीते गुरुवार को अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए सीजीएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। पीड़िता ने जिलाधिकारी से भी न्याय की गुहार लगाई थी। 



जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मेडिकल जांच समिति गठित की है। समिति को जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट सौंपनी है। वादिनी आफरीन रिजवान ने प्रार्थना पत्र में अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया था कि बच्ची अनाया रिजवान एक निजी अस्पताल में आंख की सर्जरी के लिए गई थी। एनेस्थीसिया की मात्रा और ऑक्सीजन आपूर्ति की अस्थिरता के कारण बच्ची की सांस और हृदय गति रुक गई। इससे उसकी मौत हो गई। 

विज्ञापन
विज्ञापन

ये है पूरा मामला

महमूरगंज के आई हॉस्पिटल में सात साल की बच्ची अनाया रिजवान (7) की बीत 17 अक्टूबर की रात मौत हो गई थी। इसके विरोध में परिजनों ने हॉस्पिटल के गेट पर हंगामा किया गया था। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने भेलूपुर थाने में तहरीर दी है। 

बेनियाबाग निवासी अनाया रिजवान की मौत के बाद परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर विरोध जताते हुए डॉक्टरों पर कार्रवाई और अस्पताल का लाइसेंस रद करने की मांग की थी। मां आफरीन ने बताया था कि आंख में समस्या होने पर परिजन उसे महमूरगंज के आई हॉस्पिटल लेकर गए थे।

परिजनों में मचा कोहराम
डॉक्टर ने रेटिना की सर्जरी की बात कही। आई हॉस्पिटल में सर्जरी के बाद उसे दूसरे हॉस्पिटल में रेफर किया गया था। यहां डॉक्टर ने बच्ची के स्वस्थ होने की बात कही। इसके बाद बच्ची की मौत हो गई। मौत की वजह अस्पताल प्रबंधन ने कार्डियोरेसपेरिटरी फेलियर बताया है। 

आफरीन ने जिलाधिकारी से मामले की जांच की मांग की है। साथ ही दोनों अस्पतालों के सीसीटीवी फुटेज, ऑपरेशन थियेटर वेंटिलेशन रिपोर्ट, एनेस्थीसिया संबंधी रिकॉर्ड और मरीज की भर्ती से मृत्यु तक के सभी चिकित्सकीय दस्तावेज को भी सुरक्षित करवाने की मांग की। 

हॉस्पिटल पर प्रदर्शन करने के बाद परिजन महमूरगंज पुलिस चौकी पर गए। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि 14 अक्तूबर को बच्ची को आई हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद बच्ची को परिजन सिगरा इलाके में दूसरे अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed